
पाकिस्तान सीमा पर बीटिंग रिट्रीट समारोह फिर से शुरू, न गेट खुले और न हाथ मिले
क्या है खबर?
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने मंगलवार 20 मई से पंजाब में पाकिस्तान की सीमा से सटे 3 स्थानों पर बीटिंग रिट्रीट समारोह फिर से शुरू कर दिया है।
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद करीब 12 दिन से बंद समारोह को मंगलवार को मीडिया के लिए खोला गया। बुधवार से इसे आम जनता के लिए खोला जाएगा।
समारोह के दौरान BSF के जवानों ने झंडा उतारने के दौरान न तो पाकिस्तानी रेंजर्स से हाथ मिलाया और न ही गेट खोला गया।
समारोह
अटारी-वाघा सीमा समेत अन्य सीमाओं पर भी सादा समारोह
पाकिस्तान के वाघा से जुड़ी अमृतसर जिले के अटारी में अटारी-वाघा सीमा, फिरोजपुर जिले में गंडा सिंह वाला के पार हुसैनीवाला में और फाजिल्का जिले में सादकी में बनी भारत-पाकिस्तान की संयुक्त चौकियों पर हर शाम बीटिंग रिट्रीट समारोह आयोजित किया जाता है।
7 मई से यह समारोह पूरी तरह लोगों के लिए बंद था और सिर्फ झंडों को शांति से उतारा जा रहा था।
अब बुधवार से फिर से यहां लोगों का जमावड़ा लगेगा।
जानकारी
क्यों बंद किया गया था समारोह?
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर गोली मार दी थी। इसके जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने नष्ट किए। इसके बाद तनाव बढ़ गया।
ट्विटर पोस्ट
समारोह का एक दृश्य
आज से फिर अटारी-बाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी शुरू हो रही है.
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) May 20, 2025
यह एक दशकों पुरानी मिलिट्री ट्रेडिशन है-
लेकिन मिलिट्री ट्रेडिशन निभाए जाते हैं सम्मानजनक दुश्मनों या दोस्तों के साथ, पाकिस्तान जैसे terrorist state के साथ नहीं.
अब ऐसे प्रतीकात्मक दिखावे का क्या मतलब है.… pic.twitter.com/DZPYAga3VZ