दिल्ली को मिली 300 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें, मिलती हैं ये खास सुविधाएं
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार सार्वजनिक परिवहन साधनों को इलेक्ट्रिक में बदल रही है। इसी के तहत दिल्ली सरकार ने आज (30 जुलाई) बांसेरा में आयोजित एक कार्यक्रम में 320 और इलेक्ट्रिक बसों को बेड़े में शामिल किया है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही अब दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के बेड़े में कुल 1,970 इलेक्ट्रिक बस हो गई हैं।
इन सुविधाओं से लैस हैं इलेक्ट्रिक बसें
टाटा मोटर्स द्वारा निर्मित इन इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे और पैनिक बटन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इन बसों में एयर-कंडीशनिंग भी सुविधा भी प्रदान की है। इसके साथ ही ये विशेष रूप से विकलांग यात्रियों के लिए आसानी से चढ़ने-उतरने के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करती है। नई इलेक्ट्रिक बसें DTV के तहत चलेंगी, जिन्हें 3 बस डिपो- सुखदेव विहार, कालकाजी और नारायणा में तैनात किया जाएगा।
इलेक्ट्रिक बसों के संचालन में दिल्ली सबसे आगे
देश में सार्वजनिक परिवहन के रूप में उपयोग की जाने वाली सबसे अधिक इलेक्ट्रिक बसों वाले शहरों की सूची में दिल्ली शीर्ष पर और दुनिया में तीसरे स्थान पर है। दिल्ली सरकार का अगले साल तक अपने पूरे बस बेड़े काे 80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक करने का लक्ष्य है। वर्तमान में इसमें 7,683 बसें हैं, जिनमें से 1,970 इलेक्ट्रिक बसें हैं और बाकी CNG पर चलती हैं। DTC के पूरे बस बेड़े में लगभग 25 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें हैं।