Page Loader
एलन मस्क ने टेस्ला इन्वेस्टर डे पर बताया अगला मास्टर प्लान, रिन्यूएबल एनर्जी पर है जोर
एलन मस्क ने अपने रिन्यूएबल एनर्जी प्लान से पर्दा हटाया है

एलन मस्क ने टेस्ला इन्वेस्टर डे पर बताया अगला मास्टर प्लान, रिन्यूएबल एनर्जी पर है जोर

लेखन रजनीश
Mar 02, 2023
10:50 am

क्या है खबर?

टेक्सास के ऑस्टिन स्थित गिगाफैक्ट्री में आयोजित टेस्ला के इन्वेस्टर डे 2023 कार्यक्रम के दौरान CEO एलन मस्क ने अपना तीसरा मास्टर प्लान पेश किया है। उनका प्लान एक स्थायी ऊर्जा अर्थव्यवस्था स्थापित करना है। मस्क का लक्ष्य 240 टेरावाट घंटे (TWH) ऊर्जा भंडारण और 30 टेरावाट घंटे की रिन्यूएबल एनर्जी का उत्पादन विकसित करना है। इसके लिए लगभग 800 लाख करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी। यह रकम वैश्विक घरेलू सकल उत्पाद (GDP) का लगभग 10 प्रतिशत है।

एलन मस्क

बड़े स्तर पर सौर और पवन ऊर्जा उत्पादन की तैयारी

मस्क ने बताया कि यह रकम वर्तमान में इंटरनल कंबंशन अर्थव्यवस्था पर होने वाले खर्च के आधे से भी कम है। मस्क का अनुमान है कि आवश्यक सौर और पवन ऊर्जा उत्पादन क्षमता बनाने के लिए दुनिया के 0.2 प्रतिशत से कम भूमि क्षेत्र की आवश्यकता होगी। मस्क ने यह भी बताया कि तीसरे मास्टर प्लान के हिस्से के रूप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से कंपनी की उत्पादन क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि में मदद मिलेगी।

योजना

पेट्रोल-डीजल वाहनों की जगह लेंगे इलेक्ट्रिक वाहन- मस्क

एलन मस्क की इस योजना का उद्देश्य पूरी तरह से इलेक्ट्रिक और ऑटोनॉमस ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम स्थापित करना है। मस्क के मुताबिक, यह सिस्टम इंटरनल कंबंशन इंजन या कहें कि पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों की जगह ले लेगी। उन्होंने बिजली से या चार्जिंग के जरिये चलने वाले विमान और पानी वाले जहाजों की संभावना भी जताई, लेकिन यह कैसे और कब पूरा किया जाएगा, इस बारे में अभी उन्होंने जानकारी नहीं दी।

टेस्ला

साइबर ट्रक के सबक आएंगे काम- टेस्ला अधिकारी

टेस्ला के अधिकारी लार्स मोरावी और फ्रांज वॉन होल्जहौसेन ने स्टेनलेस स्टील से साइबरट्रक के निर्माण की चुनौतियों के बारे में बात की। मोरावी ने तर्क दिया कि टेस्ला साइबरट्रक से सीखे गए सबक से कंपनी को अपनी अगली पीढ़ी के वाहनों को अधिक कुशल तरीके से और बहुत छोटे कारखाने में बनाने में मदद मिलेगी। वहीं वॉन होल्जहॉसन ने घोषणा की कि साइबरट्रक इस साल के अंत में आ जाएगा। इसकी लाखों यूनिट्स बुक हो चुकी हैं।

भविष्य

मस्क को मनुष्यों को पछाड़ देने वाले रोबोट जल्द आने की उम्मीद

टेस्ला इंजीनियरों ने खुलासा किया कि टेस्ला भविष्य की कारों की असेंबली लागत में लगभग आधे की कटौती करेगी। इसके साथ ही टेस्ला ने एक नया वीडियो भी दिखाया, जिसमें टेस्ला रोबोट स्वतंत्र रूप से और बिना किसी सपोर्ट फ्रेम के चल रहा था। हालांकि, यह लाइव प्रदर्शन नहीं था। ह्यूमनॉइड रोबोट प्लेटफॉर्म में इस्तेमाल होने वाले ऑफ-द-सेल्फ एक्यूएटर्स और मोटर्स खोजने में कठिनाइयों के बाद भी मस्क को मनुष्यों को पछाड़ देने वाले रोबोट जल्द आने की उम्मीद है।

जानकारी

टेस्ला ने नहीं पेश की छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार 

हालांकि, टेस्ला ने एक बहुप्रतीक्षित छोटी किफायती इलेक्ट्रिक कार को पेश नहीं किया। टेस्ला के स्टॉक नवंबर 2021 में अपने टॉप से लगभग 50 प्रतिशत नीचे हैं, लेकिन इस साल 60 प्रतिशत से अधिक की रिकवरी हुई है।