करीना और अमृता हुईं कोरोना संक्रमित, कोविड दिशानिर्देशों के उल्लंघन का आरोप
भले ही कोरोना वायरस की दूसरी लहर कम हो गई है, लेकिन इसका खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के सामने आने के बाद सरकार अधिक सजग हो गई है। देशभर में लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है। इसी बीच मनोरंजन जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। अभिनेत्री करीना कपूर और अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उनपर कोविड दिशानिर्देशों के उल्लंघन का आरोप लगा है।
कई पार्टियों में शामिल हुई थीं करीना और अमृता
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, करीना और अमृता दोनों कारोना वायरस से संक्रमित हो चुकी हैं। ANI ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'करीना और अमृता कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। दोनों ने कोविड दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया और कई पार्टियों में शामिल हुई थीं। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने दोनों कलाकारों के संपर्क में आए लोगों को RT-PCR टेस्ट कराने का आदेश दिया है।' हालांकि, फिलहाल आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
यहां देखिए ANI का ट्विटर पोस्ट
आठ दिसंबर को दोनों रिया कपूर की डिनर पार्टी में हुई थीं शामिल
करीना और अमृता के कोरोना पॉजिटिव होने को लेकर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में जानकारी दी है। रिपबल्कि भारत की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही करीना और अमृता रिया कपूर की डिनर पार्टी में शामिल हुई थीं। आठ दिसंबर को ही दोनों ने इस पार्टी में भाग लिया था। इस पार्टी में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर और डिजाइनर मसाबा गुप्ता भी शामिल हुई थीं।
करीना ने किया खुद को होम क्वारंटाइन
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, करीना ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। बांद्रा वेस्ट वार्ड के सहायक आयुक्त विनायक विस्पुते ने बताया कि करीना होम क्वारंटाइन में हैं। वहीं, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं आई है कि अमृता ने खुद को क्वारंटाइन किया या नहीं। खबरों की मानें तो ये दोनों अभिनेत्रियां सुपर स्प्रेडर बन सकती हैं। इसको लेकर BMC अलर्ट है और लोगों को ट्रैक किया जा रहा है।
इन फिल्मों में नजर आएंगी करीना
करीना फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी। यह हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की हिन्दी रीमेक है, जिसमें करीना के साथ आमिर खान मुख्य भूमिका में हैं। करीना निर्माता करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। वह फिल्म 'वीरे दी वेडिंग 2' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। एकता कपूर के साथ करीना एक फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभाल रही हैं। प्रभास के साथ फिल्म 'स्पिरिट' में भी वह नजर आ सकती हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अमृता मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन हैं। उन्हें मलाइका इतनी लोकप्रियता नहीं मिल पाई। उन्होंने अबतक 'कमबख्त इश्क', 'गोलमाल', 'आवारा पागल दीवाना', 'रक्त', 'रेड' और 'ओम शांति ओम' जैसी फिल्मों में काम किया है।
कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का महाराष्ट्र पर सबसे अधिक असर
भारत में 2 दिसंबर को कर्नाटक में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के पहले दो मामले सामने आए थे। उसके बाद से देश में इसके संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ते हुए 38 पर पहुंच गई है। अब तक आठ राज्यों में इसके 38 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक 18 मामले सामने आए। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7,350 नए मामले सामने आए और 202 मरीजों की मौत दर्ज हुई।