दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनलों पर शुरू हुई ई-बोर्डिंग सुविधा, जानिए क्या होगा फायदा
देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर बरती जा रही सतर्कता के बीच दिल्ली हवाईअड्डा संचालक डायल (DIAL) ने यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए हवाई अड्डे के तीनों दरवाजों पर ई-बोर्डिंग सुविधा शुरू की है। इससे जरिए अब यात्री संपर्क रहित और सुविधाजनक यात्रा कर सकेंगे। यात्री इन ई-बोर्डिंग दरवाजों पर अपना बोर्डिंग कार्ड स्कैन कराकर बिना किसी रोक-टोक के सुरक्षा जांच चरण के लिए आगे बढ़ सकेंगे।
टर्मिनल दो और तीन पर शुरू किए जा चुके हैं ई-बोर्डिंग दरवाजे
DIAL की ओर से कहा गया है कि सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के बाद GMR ग्रुप के नेतृत्व वाले DIAL ने सभी उड़ानों में प्रस्थान करने वाले यात्रियों को सुरक्षित यात्रा की सुविधा देने के लिए सभी तीनों टर्मिनलों पर संपर्क रहित ई-बोर्डिंग दरवाजे स्थापित करने की योजना बनाई थी। इसके तहत टर्मिनल दो और तीन पर यह सुविधा शुरू हो गई हैं, जबकि एक पर इसका कार्य जारी है। उसे भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
ई-बोर्डिंग दरवाजों पर बोर्डिंग कार्ड से स्कैन होगी जानकारी
DIAL ने कहा है कि सभी ई-बोर्डिंग दरवाजों पर बोर्डिंग कार्ड स्कैनर लगे हैं। ऐसे में यात्री प्रवेश के दौरान इन स्केनरों पर अपना बोर्डिंग कार्ड लगाकर अपनी उड़ान संबंधी जानकारी का सत्यापन करा सकेंगे और उसके बाद सुरक्षा जांच के लिए आगे बढ़ सकेंगे। कंपनी ने कहा कि इस प्रक्रिया के जरिये कोरोना महामारी के प्रकोप के दौरान हवाई अड्डे की सतहों को छूने की जरूरत कम होगी, वहीं बोर्डिंग में लगने वाला समय भी बचेगा।
ई-बोर्डिंग दरवाजों से लेन-देन के समय में आई 50 प्रतिशत की कमी
DIAL ने कहा कि ई-बोर्डिंग दरवाजों से लेन-देन में लगने वाले समय को 50 प्रतिशत तक कम कर दिया है। इससे हवाई अड्डे पर यात्रियों की कतारें कम हो गई है और सुरक्षा के स्तर में भी सुधार हुआ है। बोर्डिंग कार्ड के विवरण को एयरलाइनों के बैक ऑफिस से सत्यापित किया जाता है। इसी तरह टर्मिनल दो के प्रवेश द्वारों पर ई-प्रोसेसिंग कियोस्क भी लगाए हैं और कुछ सप्ताह में इन्हें टर्मिनल तीन और एक पर स्थापित किया जाएगा।
यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के किए जा रहे हैं प्रयास- जयपुरियार
DIAL के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि कंपनी यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हालांकि, वैश्विक महामारी ने यात्रियों की अपेक्षाओं को पूरा करना अधिक चुनौतीपूर्ण बना दिया है, लेकिन DIAL ने सभी चुनौतियों का जवाब दिया है और कई नए समाधान निकाले हैं। उन्होंने कहा कि ई-बोर्डिंग दरवाजे नए समाधानों का ही हिस्सा है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।हमारा एकमात्र उद्देश्य अपने यात्रियों की सुरक्षा है।