दिल्ली: सर्दी से पहले बिगड़ने लगी हवा, कई इलाकों में वायु गुणवत्ता 'खराब' और 'बेहद खराब'
दिल्ली में सर्दी शुरू होने से पहले ही वायु गुणवत्ता को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आने लगे हैं। मौजूदा समय में कई इलाकों की हवा बिगड़ गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को सुबह 8ः00 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का औसत 177 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है। मुंडका इलाके में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई और AQI 352 रहा।
दिल्ली में किन इलाकों की हवा खराब?
आजतक के मुताबिक, दिल्ली के 6 इलाकों की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। इनमें बवाना, दिलशाद गार्डन, जहांगीरपुरी, NSIT द्वारका, शादीपुर और वजीरपुर शामिल हैं। बवाना का AQI 214, दिलशाद गार्डन का 205, जहांगीरपुर का 214, NSIT द्वारका का 250 , शादीपुर का 300 और वजीरपुर का 206 दर्ज किया गया। बता दें, दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एक योजना तैयार की है, जो 24 घंटे सातों दिन काम करेगी।
कितना AQI सही?
CPCB के मुताबिक, शून्य से 50 के बीच AQI को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच AQI को गंभीर माना जाता है। दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) को AQI के तहत 4 श्रेणियों में बांटा गया है, जिसके तहत यहां पाबंदियां और सख्ती लागू की जाती हैं।