चक्रवाती तूफान 'फेंगल' के आज तट से टकराने की संभावना; स्कूल-कॉलेज बंद, विमान संचालन भी प्रभावित
दक्षिण भारतीय राज्यों पर चक्रवाती तूफान 'फेंगल' से भारी तबाही मचने का खतरा मंडरा रहा है। कई इलाकों में इसका असर दिखने लगा है। इस तूफान के आज तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकराने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 90 किमी/घंटा तक होगी। मौसम विभाग ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते इन राज्यों में स्कूल कॉलेज बंद करने के साथ नौसेना को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
चक्रवात को लेकर क्या जारी किया गया है अलर्ट?
मौसम विभाग के अनुसार, आज दोपहर 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चक्रवाती तूफान उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार कर सकता है। इसको लेकर चेन्नई, तिरुवल्लुर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, कुड्डालोर जिलों और पुडुचेरी में एक या 2 स्थानों पर बहुत भारी बारिश से लेकर अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया। इसके अलावा रानीपेट, तिरुवन्नामलाई, वेल्लोर, पेरम्बलुर, अरियालुर, तंजावुर, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम जिलों और कराईकल में बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
इंडिगो ने चेन्नई आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द की
भारी बारिश के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर आने या जाने वाली 10 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। इंडिगो ने कहा है कि उसने चेन्नई हवाई अड्डे से सभी आने-जाने वाली उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। खराब मौसम के कारण अबू धाबी से चेन्नई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6E1412) को बेंगलुरु भेजा गया है। एयर इंडिया की कुछ उड़ानों पर भी असर हुआ है।
चक्रवात के दौरान हो सकता है भूस्खलन
चक्रवात के कारण पुदुचेरी के पास कराईकल और महाबलीपुरम के बीच भूस्खलन होने का अनुमान है। तट पर पहुंचने पर यह सिस्टम तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं लाएगा। इस चक्रवात का असर आने वाले दिनों में भी देखने को मिलेगा। 1 दिसंबर को आंतरिक तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। साथ ही 2 और 3 दिसंबर को राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
राष्ट्रपति का दौरा रद्द
चक्रवाती तूफान के मद्देनजर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का तिरुवरूर केंद्रीय विश्वविद्यालय का दौरा रद्द कर दिया गया है। चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों के सभी स्कूल और कॉलेज शनिवार को बंद रहेंगे। साथ ही इस अवधि दौरान कोई विशेष कक्षाएं या परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी। इसके अलावा समुद्र में हलचल बढ़ने से मछुआरों और तटीय निवासियों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। खराब मौसम के कारण शुक्रवार को चेन्नई आने-जाने वाली 13 उड़ानें रद्द हुई हैं।
तूफान की वजह से तमिलनाडु में तेज हवाएं चल रही हैं
राहत-बचाव की तैयारी शुरू
खराब मौसम के चलते तमिलनाडु सरकार ने IT आईटी कंपनियों से आग्रह किया गया है कि वे अपने कर्मचारियों को शनिवार को घर से काम करने की अनुमति दें। इसके साथ ही तमिलनाडु सरकार के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी वाले क्षेत्रों में 2,229 राहत केंद्र स्थापित किए हैं। भारतीय नौसेना भी हालातों से निपटने के लिए तैयार है। प्रभावित होने वाले इलाकों में भोजन, पानी और दवाओं सहित राहत सामग्री भेजी जा रही है।