टाटा ने तमिलनाडु में रखी नए प्लांट की आधारशिला, जानिए कितनी होगी लागत
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स तमिलनाडु में नया प्लांट लगाने जा रही है। इसके लिए आज (28 सितंबर) राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्लांट की आधारशिला रखी। इस प्लांट का निर्माण चेन्नई से लगभग 115 किलोमीटर दूर रानीपेट जिले के पनाप्पक्कम में तमिलनाडु राज्य उद्योग संवर्धन निगम (SIPCOT) परिसर में किया जाएगा। नए कारखाने के निर्माण पर अनुमानित 9,000 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है और इससे 5,000 लोगों को नौकरियां मिलने की उम्मीद है।
शुरुआत में होगी 2 लाख उत्पादन क्षमता
इस प्लांट को लेकर टाटा मोटर्स और तमिलनाडु सरकार के बीच पहले एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए थे। पहले चरण में इस प्लांट की न्यूनतम क्षमता 2 लाख गाड़ियां का उत्पादन करने की हो सकती है। कर्नाटक के धारवाड़ के बाद यह दक्षिण भारत में टाटा का दूसरा प्लांट होगा। इस फैक्ट्री में इलेक्ट्रिकली मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (EMA) प्लेटफॉर्म पर आधारित टाटा मोटर्स के अलावा जगुआर लैंड रोवर (JLR) के इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन किया जाएगा।
मैन्युफैक्चरिंग हब बना तमिलनाडु
प्रदेश में टाटा मोटर्स के अलावा फोर्ड मोटर्स भी अपने पुराने प्लांट को फिर से चालू करने की तैयारी कर रही है। अमेरिकी कंपनी ने प्लांट को निर्यात के लिए फिर से उपयोग में लेने के लिए पिछले दिनों तमिलनाडु सरकार को एक आशय पत्र (LOI) प्रस्तुत किया था। कंपनी के इस प्लांट से 2,500-3,000 नई नौकरियां पैदा होने की संभावना है। इससे पहले फरवरी में प्रदेश में विनफास्ट के इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण प्लांट के लिए आधारशिला रखी गई थी।