हिमाचल में आज बारिश का 'येलो अलर्ट', कुल्लू-मंडी राजमार्ग पर फंसे सैकड़ों यात्री
क्या है खबर?
हिमाचल प्रदेश के लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को हिमाचल में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया है।
IMD ने आज राज्य के सोलन, शिमला, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
इसी बीच भूस्खलन के कारण कुल्लू-मंडी राजमार्ग बाधित है, जिसके कारण सैकड़ों यात्री वाहन सड़क मार्ग में फंसे हैं।
बारिश
हिमाचल में जून से अब तक 804 मिमी बारिश दर्ज
IMD के अनुसार, हिमाचल में जून से अगस्त तक 804 मिमी बारिश दर्ज हुई, जो सामान्य से 41 प्रतिशत अधिक है। केवल लाहौल स्पीती जिले में अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है। इस बार शिमला में 103 प्रतिशत और बिलासपुर में 86 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।
राज्य में अगस्त महीने की शुरुआत से सामान्य से 10 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई है।
मौसम विभाग का कहना है कि 26 अगस्त से बारिश का दौर कम हो जाएगा।
शिमला
शिमला में आज सभी स्कूल और कॉलेज बंद
शिमला जिला प्रशासन ने भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए आज सभी स्कूलों, कॉलेजों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश दिये हैं। गुरुवार से शिमला समेत अधिकांश जिलों में लगातार बारिश जारी है, जिससे आपदा प्रभावित इलाकों में भूस्खलन की संभावना बढ़ गई है।
इन भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में आपदा से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और स्थानीय पुलिस की टीमों को तैनात किया गया है।
कुल्लू-मंडी
कुल्लू-मंडी राजमार्ग पर फंसे हैं सैकड़ों यात्री
बुधवार को हुए भूस्खलन के कारण कुल्लू-मंडी राजमार्ग अवरुद्ध होने से सैकड़ों यात्री सैकड़ों यात्री सड़क मार्ग में फंसे हुए हैं। यहां भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार देखी गई।
अधिकारियों ने बताया कि कुल्लू-मंडी राजमार्ग पर फंसे लोगों को पंडोह, औट और बजौरा में होटलों, विश्राम गृहों और आवासीय घरों में बनाए गए राहत शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर यातायात सुचारू करने का काम जारी है।
हालात
हिमाचल में अभी भी करीब 729 सड़कें बंद
समाचार एजेंसी PTI से प्रमुख सचिव (राजस्व) ओंकार चंद शर्मा ने कहा कि राज्य में कम से कम 729 सड़कें बंद हैं और 2,897 बिजली ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने के कारण कई इलाकों में बिजली नहीं है। उन्होंने बताया कि इस साल राज्य में मानसून की शुरुआत से अब तक 238 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दावा किया कि बारिश से राज्य को अब तक 12,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।