कोरोना वायरस से संक्रमित मिले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके चलते महाराष्ट्र अभी भी देश का सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस के भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गई है। इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इसके अलावा उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी क्वारंटाइन में जाने तथा अपनी जांच कराने की अपील की है।
फडणवीस ने ट्वीट कर दी खुद के संक्रमित होने की जानकारी
फडणवीस ने दोपहर में ट्वीट कर खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं लॉकडाउन के बाद से हर एक दिन काम कर रहा हूं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रुक जाऊं और छुट्टी ले लूं! मेरी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर मैं आइसोलेशन में हूं और इलाज जारी है।'
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रभारी हैं फडणवीस
बता दें कि फडणवीस को भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया हैं। चुनाव तैयारियों के सिलसिले में वह पिछले दिनों में कई बार मुंबई से बिहार की यात्र कर चुके हैं। ऐसे में उनके कोरोना संक्रमित होने से भाजपा के चुनाव अभियान को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि उनसे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
बिहार में 28 अक्टूबर को होगा पहले चरण का मतदान
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों के लिए आगामी 28 अक्टूबर को मतदान होगा। इसके लिए चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। इस बीच फडणवीस के संक्रमित होने से भाजपा की तैयारियों को झटका लगा है।
महाराष्ट्र के ये मंत्री हो चुके हैं संक्रमित
महाराष्ट्र में अब तक कई नेता और मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे, आवास मंत्री जितेंन्द्र आव्हाण और सार्वजनिक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण, स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़, ऊर्जा मंत्री नितिन राउत, ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुशर्रफ, पशुपालन मंत्री सुनील केदार संक्रमित हो चुके हैं। इसी तरह बालासाहेब पाटिल, वस्त्र मंत्री असलम शेख, राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार, संजय बंसोडे और विश्वजीत कदम भी संक्रमित हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 16,32,544 तक पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण के 7,347 नए मरीज सामने आये हैं और 184 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 1,43,922 मरीज सक्रिय बताये गये हैं जबकि 43,015 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसी तरह राज्य में अब तक 14,45,103 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।