देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 लाख पार, बीते दिन मिले 48,916 नए मरीज
देश में 13 लाख से ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमितों की कुल संख्या 13,36,861 हो गई है। इनमें से 4,56,071 सक्रिय मामले हैं, 8,49,432 लोग ठीक हो चुके हैं और 31,358 मरीजों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में 48,916 नए मरीज मिले और 757 लोगों की मौत हुई। इससे पहले कल रिकॉर्ड 49,310 नए मामले सामने आए थे।
ये चार राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित
महाराष्ट्र देश का सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 3,77,117 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, जिनमें से 13,132 की मौत हुई है। वहीं दूसरे स्थान पर काबिज तमिलनाडु में अब तक 1,99,749 मामले सामने आए हैं और 3,320 की मौत हुई है। 3,777 मौत और 1,28,389 मामलों के साथ दिल्ली और 1,724 मौत और 85,870 मामलों के साथ कर्नाटक अगले दो सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।
27 जुलाई को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी 27 जुलाई को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक करेंगे। सूत्रों ने बताया कि बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति और अनलॉक-3 के बारे में चर्चा की जा सकती है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस बैठक में राज्यों से संक्रमण की मौजूदा स्थिति, उनकी स्वास्थ्य सेवाओं और आगामी रणनीतियों के बारे में चर्चा कर सकते हैं। इससे पहले भी कई बार ऐसी बैठकें की जा चुकी हैं।
AIIMS में शुरू हुआ पहली स्वदेशी संभावित वैक्सीन का इंसानी ट्रायल
कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे देश के लिए एक और राहत की खबर आई है। हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा तैयार की गई देश की पहली कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सिन' का शुक्रवार को दिल्ली AIIMS में इंसानी ट्रायल शुरू हो गया है। इस वैक्सीन की पहली खुराक एक 30 वर्षीय युवक को दी गई है। इससे पहले पिछले सप्ताह PGI रोहतक और पटना AIIMS में भी इसका इंसानी ट्रायल शुरू हो चुका है।
सिप्ला को मिली फेविपेरिवीर बेचने की अनुमति
दवा कंपनी सिप्ला को एंटी वायरल दवा फेविपेरिवीर बेचने के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से अनुमति मिल गई है। कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए इस दवा का इस्तेमाल किया जा रहा है।
हर्ड इम्युनिटी में लगेगा बहुत समय- WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की प्रमुख वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि 'हर्ड इम्युनिटी' और बड़ी मात्रा में लोगों में कोरोना वायरस से लड़ने वाली एंटीबॉडीज बनने में बहुत समय लगेगा और इसके लिए वैक्सीन की जरूरत होगी। सौम्या ने कहा कि प्राकृतिक रूप से लोगों में एंटीबॉडी बनने के लिए संक्रमण की कई लहरों की जरूरत होगी। इसलिए जब तक वैज्ञानिक वैक्सीन तैयार कर रहे हैं, तब तक कोरोना वायरस से बचाव के सारे कदम उठाए जाने चाहिए।
दुनियाभर में 1.56 करोड़ लोग संक्रमित
पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक 1.56 करोड़ लोग इस खतरनाक वायरस से इससे संक्रमित हो चुके हैं और 6.38 लाख मरीजों की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में 41.10 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.45 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं ब्राजील में 22.87 लाख संक्रमितों में से 85,238 की मौत हुई है। संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत तीसरे और मौतों के मामले में छठे स्थान पर है।