
कोरोना वायरस: भारत में बीते दिन सामने आए 24,879 मामले, मौत का आंकड़ा 21,000 के पार
क्या है खबर?
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 24,879 नए मामले सामने आए और 487 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। इससे पहले रविवार को 24,850 मामले सामने आए थे।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 7,67,296 हो गई है, वहीं 21,129 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,69,789 हो गई है।
रिकवरी रेट और टेस्टिंग
ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 62 प्रतिशत के पार
अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 19,547 मरीज ठीक हुए। देश में अब तक 4,76,378 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं, जो कुल मामलों का 62.08 प्रतिशत है।
अगर टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 2,67,061 टेस्ट किए गए, जो अब तक एक दिन में किए गए सबसे अधिक टेस्ट हैं। अब तक कुल 1.07 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।
राज्यों की स्थिति
महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित, तमिलनाडु दूसरा
महाराष्ट्र देश का सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 2,23,724 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, जिनमें से 9,448 की मौत हुई है।
वहीं दूसरे स्थान पर काबिज तमिलनाडु में अब तक 1,22,350 मामले सामने आए हैं और 1,700 की मौत हुई है।
3,213 मौत और 1,04,864 मामलों के साथ दिल्ली और 1,993 मौत और 38,333 मामलों के साथ गुजरात अगले दो सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।
नए मामले
महाराष्ट्र में फिर 6,000 से अधिक नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है और राज्य में एक बार फिर से 6,000 से अधिक नए मामले आए। राज्य में पिछले 24 घंटे में 6,603 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 198 मरीजों की मौत हुई।
तमिलनाडु में 3,756 नए मामले सामने आए और 64 लोगों की मौत हुई।
वहीं देश का राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2,033 नए मामले सामने आए और 48 लोगों की मौत हुई।
जानकारी
लगभग 75 प्रतिशत हुई दिल्ली की रिकवरी रेट
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3,982 मरीज ठीक हुए जो नए मामलों से अधिक हैं और इसी के साथ शहर में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 74.57 प्रतिशत हो गई है। हालांकि शहर के अस्पतालों में रेमडेसिवीर दवा की किल्लत होने लगी है।
दुनिया की स्थिति
दुनिया में अब तक 1.20 करोड़ हुए संक्रमित
पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक 1.20 करोड़ लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 5.48 लाख की मौत हुई है।
सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में 30.54 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.32 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं ब्राजील में 17.13 लाख संक्रमितों में से 67,964 की मौत हुई है।
संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत तीसरे और मौतों के मामले में आठवें स्थान पर है।