DU ने 10 जुलाई से होने वाली ओपन बुक परीक्षा टाली, जानें अब कब होगा आयोजन
क्या है खबर?
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष के छात्रों की 10 जुलाई से शुरू होने वाली ओपन बुक परीक्षा (OBE) को स्थगित कर दिया है।
इसके साथ-साथ ही स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) और गैर कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (NCWEB) के साथ रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों की परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं।
परीक्षा के लिए संशोधित डेटशीट और अन्य जानकारी के साथ एक नई अधिसूचना विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी की जाएगी।
सूचना
दिल्ली हाई कोर्ट को पहले ही कर दिया गया था सूचित
आधिकारिक घोषणा करने से पहले DU ने दिल्ली हाई कोर्ट को सूचित किया था कि 10 जुलाई से शुरू होने वाली अंतिम वर्ष के OBE को स्थगित कर दिया जाएगा।
न्यायमूर्ति प्रतिभा सिंह की पीठ ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि परीक्षा को स्थगित कर दिया जाएगा और इसके लिए आधिकारिक नोटिस 8 जुलाई तक जारी किया जाएगा।
बता दें कि इस साल कोरोना वायरस के कारण पेपर-पेन मोड में परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो रहा है।
नया शेड्यूल
अब कब होगी परीक्षा?
अब परीक्षा कब होगी इसके बारे में कोई आधिकारिक नोटिस या तारीख जारी नहीं की गई है, लेकिन खबरों के अनुसार परीक्षा अगले महीने यानी अगस्त में हो सकती है।
प्रतिभा सिंह के सामने कहा गया था कि परीक्षा का आयोजन 15 अगस्त के बाद किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के परीक्षा रद्द करने के फैसले पर हाई कोर्ट ने नाराजगी जताई और कहा है कि DU ने ऑनलाइन परीक्षा की सही जानकारी कोर्ट को नहीं दी थी।
परीक्षा
दूसरी बार स्थगित हुई OBE
बता दें कि यह दूसरी बार है जब परीक्षाओं को स्थगित किया गया है।
इससे पहले यह एक जुलाई से होनी थी, जिन्हें टाल कर 10 जुलाई से कराने की घोषणा की गई थी और अब इन्हें फिर टाल दिया गया है।
परीक्षाओं के लिए 3 जुलाई को डेटशीट भी जारी कर दी गई थी। इतना ही नहीं DU ने छात्रों की मदद करने के लिए 4-8 जुलाई तक मॉक टेस्ट सीरीज की सुविधा भी दी थी।
तरीका
कैसे होगी परीक्षा?
ओपन बुक मोड में परीक्षा देने के लिए छात्रों को दो घंटे का समय दिया जाएगा।
इसके साथ ही उन्हें प्रश्न पत्र डाउनलोड करने और उत्तर पुस्तिकाएं अपलोड करने के लिए दो घंटे के अलावा एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
इसके तहत छात्र किताबों, नोट्स और अन्य स्टडी मैटेरियल की मदद ले सकते हैं।
छात्रों की रजिस्टर ईमेल आईडी पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा। वे उससे ही प्रश्न पत्र डाउनलोड कर पाएंगे।