लॉकडाउन: उत्तर प्रदेश में व्हाट्सऐप के माध्यम से हो रही पढ़ाई, शिक्षकों-छात्रों के बने ग्रुप
व्हाट्सऐप का उपयोग अभी तक एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की तरह होता था, लेकिन अब व्हाट्सऐप के माध्यम से छात्रों की ऑनलाइन क्लास भी चल रही हैं। जी हां, उत्तर प्रदेश ने कोरोना वायरस के कारण देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान छात्रों को पढ़ाने का रास्ता निकाल लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार छात्रों को व्हाट्सऐप के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेज की सुविधा दे रही है। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
वाहट्सऐप के माध्यम से पढ़ रहे छात्र
उत्तर प्रदेश सरकार लॉकडाउन के दौरान व्हाट्सऐप के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेज ले रही है। राज्य के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने ट्वीट किया है, जिसमें कहा गया है कि नए सत्र के लिए क्लासेज शिक्षकों और छात्रों के लिए बनाए गए वाहट्सऐप ग्रुप के माध्यम से संचालित की जा रही हैं। शिक्षकों को वाहट्सऐप के माध्यम से पाठ्यक्रम का मैटेरियल मिल रहा है। इस प्रकार छात्रों की पढ़ाई का कम नुकसान होगा।
ये क्लासेस साबित होंगी काफी उपयोगी- दिनेश
स्कूल शिक्षा विभाग ने जिले के प्रत्येक ब्लॉक के लिए एक ऑनलाइन समूह का गठन किया है। दिनेश शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन क्लासें काफी उपयोगी साबित होंगी।
राज्य ने लिए अन्य कई फैसले
इस बीच सभी सरकारी प्राथमिक स्कूलों के क्लास 1 से 8वीं तक के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगले क्लास में भेजने का फैसला भी लिया गया है। राज्य बोर्ड को अभी बोर्ड परीक्षाओं पर निर्णय लेना है। अधिकारी के अनुसार कोरोनो वायरस महामारी के कारण होने वाली स्थिति को नियंत्रित करने के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा। 03 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद आयोजित परीक्षाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
कब जारी होगा रिजल्ट?
रिजल्ट की बात करें तो अभी स्थगित हुईं परीक्षाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं आई ही है। ऐसे में रिजल्ट के बारें में कुछ कहा नहीं जा सकता है। खबरों के अनुसार रिजल्ट जून के अंत तक आने की उम्मीद की जा रही है।
अन्य राज्य घर पर छात्रों को ऐसे पढ़ा रहे
DD बिहार ने छात्रों के लिए आभासी शिक्षण शुरू करने का फैसला लिया है। इसके अलाव दूरदर्शन ओडिया भी 10वीं क्लास के छात्रों के लिए क्लासेज का आयोजन करने वाला है। 2020-21 के शैक्षणिक सत्र में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ओडिशा द्वारा आयोजित 10वीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए ये क्लासेज होंगी। साथ ही कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, गुजरात, जम्मू और कश्मीर में पहले से ही DD के माध्यम से ऐसी क्लासेज चल रही हैं।