
आने वाले समय में भारत में भी दी जाएगी कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक- NIV निदेशक
क्या है खबर?
अमेरिका और जर्मनी समेत कई देश ऐलान कर चुके हैं कि वो सितंबर से अपनी आबादी को कोरोना वायरस वैक्सीन की तीसरी खुराक (बूस्टर शॉट) देने जा रहे हैं। भारत भी आने वाले समय में ऐसी घोषणा कर सकता है।
पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) की निदेशक प्रिया अब्राहम का कहना है कि आने वाले समय में भारत में भी लोगों को कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक दी जाएगी।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
कोरोना वैक्सीनेशन
भविष्य में जरूर की जाएगी तीसरी खुराक की सिफारिश- अब्राहम
अब्राहम ने कहा कि तीसरी खुराक पर विदेशों में अध्ययन चल रहे हैं और अभी तक सात वैक्सीनों का इसके लिए ट्रायल हो चुका है। वैक्सीन वितरण में असमानता को देखते हुए अभी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस पर रोक लगा दी है, लेकिन भविष्य में तीसरी खुराक के लिए सिफारिश जरूरी की जाएगी।
भारत सरकार ने तीसरी खुराक का ऐलान नहीं किया है, लेकिन यह जरूर कहा है कि इस पर अभी अध्ययन किया जा रहा है।
कोरोना वैक्सीन
क्यों पड़ती है तीसरी खुराक की जरूरत?
कोरोना संक्रमण के खिलाफ वैक्सीन से मिली सुरक्षा समय के साथ कम होती जाती है। इसलिए शरीर में एंटीबॉडी बढ़ाने के लिए कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक दी जाती है।
दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया भी कह चुके हैं कि कोरोना के नए-नए वेरिएंट्स के देखते हुए वैक्सीन की तीसरी खुराक की जरूरत पड़ सकती है।
अब यह देखना है इसकी जरूरत हर किसी को पड़ती है या नहीं।
जानकारी
WHO ने की है फिलहाल तीसरी खुराक न देने की अपील
WHO ने सभी देशों से सितंबर के अंत तक कोविड वैक्सीन की तीसरी खुराक लगाना शुरू न करने की अपील की थी।
WHO प्रमुख डॉ टेड्रोस अधेनोम गेब्रिएसेस ने कहा कि ये अपील इसलिए की गई है ताकि सभी देशों की कम से कम 10 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन लग सके और गरीब देशों के पास खुराकों की कमी न पड़े।
अभी तक कोविड वैक्सीनों का एक बड़ा हिस्सा अमीर देशों ने ही इस्तेमाल किया है।
कोरोना वैक्सीन
SII ने अपने कर्मचारियों को दी तीसरी खुराक
पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने अपने कर्मचारियों को वैक्सीन की तीसरी खुराक लगा दी है।
कंपनी के चेयरमैन साइरस पूनावाला ने बताया, "छह महीने बाद एंटीबॉडीज कम होने लगती हैं इसलिए मैंने भी तीसरी खुराक लगवा ली है। हमने 7,000-8,000 कर्मचारियों को भी तीसरी खुराक लगा दी है।"
उन्होंने कहा कि दूसरी खुराक लगवाने के छह महीने बाद बूस्टर शॉट लिया जा सकता है।
बता दें कि SII कोविशील्ड का उत्पादन करती है।
वैक्सीनेशन अभियान
देश में वैक्सीनेशन की क्या स्थिति?
देश में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो अब तक वैक्सीन की 56,64,88,433 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। बीते दिन 56,36,336 खुराकें लगाई गईं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 44,01,02,169 लोगों को पहली और 12,63,86,264 लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराकें दी गई हैं।
सरकार ने दिसंबर तक पूरी व्यस्क आबादी को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा है, जो मौजूदा रफ्तार से काफी मुश्किल लग रहा है।