कोरोना वायरस: डेल्टा वेरिएंट के कारण अमेरिका में फिर से बढ़ने लगे मामले
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के अधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट ने अमेरिका में भी समस्या खड़ी करना शुरू कर दिया है और इसके कारण यहां एक बार फिर से मामले बढ़ने लगे हैं।
देश में पिछले एक हफ्ते में रोजाना औसतन 13,859 मामले सामने आए जो दो हफ्ते पहले के औसत से 21 प्रतिशत अधिक हैं।
देश के उन इलाकों में नए मामलों में ज्यादा वृद्धि देखने को मिली है जहां वैक्सीनेशन कवरेज कम है।
डेल्टा वेरिएंट
आधे से अधिक नए मामले डेल्टा वेरिएंट के
अमेरिकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार, 3 जुलाई को खत्म हुए पिछले दो हफ्तों में डेल्टा वेरिएंट 52 प्रतिशत नए मामलों के लिए जिम्मेदार रहा।
कम वैक्सीनेशन कवरेज वाले मध्य-पश्चिमी और दक्षिणी इलाकों में मामले अधिक तेजी से बढ़ रहे हैं। 1.60 लाख आबादी वाले मिसूरी शहर के दो अस्पतालों में कोविड मरीजों की संख्या शुक्रवार को 168 से बढ़कर सोमवार को 213 हो गई।
एक अस्पताल में तो वेंटीलेटर कम पड़ गए।
जानकारी
स्वतंत्रता दिवस के कारण रिपोर्ट नहीं हो पाए कई मामले
CDC के अनुसार, मामलों में आने वाले दिनों में और अधिक देखने को मिल सकता है क्योंकि 4 जुलाई को अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के कारण पिछले दिनों के कई मामले रिपोर्ट नहीं हो पाए हैं।
बयान
महामारी के दो अलग-अलग रूप देखने को मिलेंगे- विशेषज्ञ
जॉन्स हॉपकिंस सेंटर फॉर हेल्थ सिक्योरिटी के विशेषज्ञ अमेश अदलजा ने कहा, "अब हमें अमेरिका में महामारी के दो अलग-अलग रूप देखने को मिल सकते हैं। एक तरफ जिन इलाकों में अधिक लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है, वहां समस्याएं देखने को मिलेंगी। बाकी हिस्सों में महामारी एक ऐसी साधारण सांस संबंधी बीमारी बन कर रह जाएगा जिसे काबू में किया जा सकेगा।"
हालिया समय में ये ट्रेंड देखने को भी मिला है।
वैक्सीनेशन का फायदा
टूटने लगा है मामलों और भर्ती होने की दर में संबंध- अदलजा
अदलजा ने ये भी कहा कि भले ही डेल्टा वेरिएंट मुख्य वेरिएंट बनते जा रहा हो, लेकिन जिन इलाकों में अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, वहां मामलों और मौतों का संबंध टूट रहा है।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमें अपना ध्यान मामलों से हटाना चाहिए और अब अस्पतालों में भर्ती होने की दर पर लगाना चाहिए क्योंकि वैक्सीन का मकसद ही यही है। इनका लक्ष्य मामलों और भर्ती होने की दर का संबंध तोड़ना है।"
वैक्सीनेशन
अमेरिका में क्या है महामारी और वैक्सीनेशन की स्थिति?
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में अब तक 3.38 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 6.06 लाख मरीजों की मौत हुई है। वह कुल संक्रमितों और मौतों के मामले में दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश है।
वैक्सीनेशन की बात करें तो अमेरिका में अब तक 33.16 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं और देश की 67 प्रतिशत जनता को कम से कम एक खुराक लग चुकी है।