कोरोना वायरस का 'डेल्टा' वेरिएंट अभी भी बना हुआ चिंता का मुख्य प्रकार- विशेषज्ञ
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में भले ही लगातार कमी आ रही है, लेकिन वायरस के डेल्टा वेरिएंट का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। भारतीय Sars-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने गुरुवार को जोर देकर कहा कि भारत में कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट अभी भी चिंता का मुख्य प्रकार बना हुआ है। इसी तरह पूर्व में चिंता का प्रकार बने अन्य वेरिएंट अब इस श्रेणी से लगभग बाहर हो चुके हैं। ऐसे में डेल्टा अभी भी खतरा है।
क्या है INSACOG?
बता दें कि INSACOG 28 राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं का एक संघ है। इसे दिसंबर 2020 में कोरोना वायरस को पैदा करने वाली जीनोमिक विविधताओं की निगरानी के लिए स्थापित किया गया था। यह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत कार्य करता है।
कौनसे वेरिएंट बने हुए चिंता के प्रकार?
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, INSACOG ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के B.1.617.2 (AY) और AY.x सबलाइनेज सहित डेल्टा वेरिएंट विश्व स्तर पर चिंता के प्रकार बने हुए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ताजा रिपोर्ट में भी कहा गया है कि डेल्टा ने अधिकांश देशों में अन्य वेरिएंट्स को पछाड़ दिया है और अब अन्य वेरिएंट चिंता के प्रकार नहीं रहे हैं। ऐसे में डेल्टा ने विशेषज्ञों की चिंता को बढ़ा रखा है।
सबसे पहले भारत में सामने आया था डेल्टा वेरिएंट
बता दें कि डेल्टा (B.1.617.2) वेरिएंट सबसे पहले भारत में अक्टूबर में महाराष्ट्र के पुणे में सामने आया था। यह अधिक संक्रामक होने के साथ लोगों को गंभीर स्थिति में पहुंचाने का कारण रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसने भारत की महामारी की दूसरी लहर को विशानकारी स्तर पर पहुंचा दिया था। इसके कारण प्रतिदिन लाखों लोग संक्रमित हुए और हजारों की मौत हुई। यह अब तक दुनिया के 150 से अधिक देशों में पहुंच चुका है।
डेल्टा वेरिएंट के कारण अब चीन में बढ़ रहा है संक्रमण
बता दें कि डेल्टा वेरिएंट के कारण महामारी से पार पा चुके चीन में एक बार फिर से संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इससे सरकार ने फिर से पाबंदियां लागू करना शुरू कर दिया है। बीजिंग में बुधवार को छह नए मामले सामने आने के बाद एक शॉपिंग मॉल और पांच हाउसिंग कॉप्लेक्स को सील कर दिया गया है। इसके अलावा लोगों को बिना कारण घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए पाबंद किया है।
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 13,091 नए मामले सामने आए और 340 मरीजों की मौत हुई। संक्रमितों की संख्या मंगलवार की तुलना में 14.17 प्रतिशत अधिक रही है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,44,01,670 हो गई है। इनमें से 4,62,189 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,38,556 हो गई है। यह संख्या पिछले 266 दिनों में सबसे कम है।