
लॉन्ग कोविड को लेकर WHO ने जताई गहरी चिंता, पीड़ितों से मेडिकल सहायता लेने की अपील
क्या है खबर?
दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 करोड़ पार हो गई है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने उन लोगों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है, जो लॉन्ग कोविड का सामना कर रहे हैं।
संगठन ने कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी लंबे समय तक इसके लक्षणों को झेल रहे लोगों से मेडिकल सहायता लेने की अपील की है।
महामारी के करीब डेढ़ साल बाद भी लॉन्ग कोविड इसका रहस्यमय पहलू बना हुआ है।
जानकारी
क्या होता है लॉन्ग कोविड?
लॉन्ग कोविड एक ऐसी स्थिति है, जिसमें लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी कई हफ्तों या महीनों तक कोरोना के लक्षण बने रहते हैं।
लक्षणों में अत्यधिक थकान, सांस की तकलीफ, सीने में दर्द, याद्दाश्त में कमी, स्वाद और गंध में बदलाव और जोड़ों में दर्द आदि शामिल हैं।
एक अध्ययन से पता चलता है कि एक तिहाई लोगों को लंबे समय तक कोरोना का अनुभव हो सकता है। हालांकि, इसका स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है।
लॉन्ग कोविड
परिभाषा पर काम कर रहा WHO
कोरोना महामारी पर WHO की तकनीकी प्रमुख मारिया वेन केर्खोव ने कहा, "कोविड सिंड्रोम या लॉन्ग कोविड को लेकर WHO बहुत चिंता में हैं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इसे पहचाना जाए। यह असल में होता है। कई लोग इससे जूझ रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हमें नहीं पता कितने समय तक इसका प्रभाव रहता है और हम एक परिभाषा पर भी काम कर रहे हैं ताकि इसे परिभाषित करने और समझने में आसानी हो।"
जानकारी
लॉन्ग कोविड पर कई सेमिनार आयोजित करेगा WHO
लॉन्ग कोविड पर समझ को बढ़ाने के लिए WHO इस साल कई सेमिनार आयोजित करेगा। इनमें डॉक्टर, वैज्ञानिक और यहां तक कि इससे जूझने वाले लोग अपने अनुभव दूसरों के साथ साझा करेंगे।
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कुछ लोग संक्रमण के सबसे गंभीर चरण से ठीक होने के बाद भी लंबे समय तक इसके लक्षणों से क्यों जूझते रहते हैं। इन लक्षणों में दिल और दिमाग से जुड़े विकार भी शामिल होते हैं।
कोरोना संकट
दर्ज हो चुके हैं लॉन्ग कोविड के 200 से अधिक लक्षण
WHO के लॉन्ग कोविड के खिलाफ प्रयासों की प्रमुख जेनेट डियाज ने कहा कि इसके 200 से अधिक लक्षण दर्ज हो चुके हैं। इनमें छाती में दर्द, झुनझुनी और त्वचा पर चकत्ते होना शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि कुछ मरीजों में कई लक्षण गंभीर रूप से बीमार होने के बाद से ही नजर आते रहते हैं। कुछ में ठीक होने के थोड़े समय बाद लक्षण नजर आते हैं और फिर ठीक हो जाते हैं।
लॉन्ग कोविड
कुछ लोगों में नौ महीनों तक रहते हैं लक्षण
अध्ययनों से पता चला है कि महामारी के शुरुआती दौर में संक्रमित हुए चीनी मरीजों में भी लॉन्ग कोविड के लक्षण देखे गए थे।
डियाज ने बताया, "कुछ लोगों में संक्रमण के तीन महीने से लेकर छह महीने तक लॉन्ग कोविड के लक्षण नजर आते हैं। हमें इस बात को लेकर चिंता है कि कुछ लोगों में नौ महीने तक भी संक्रमण के लक्षण रह सकते हैं।"
WHO ने लॉन्ग कोविड पीड़ितों को मेडिकल सहायता लेने को कहा है।
जानकारी
वैक्सीनेशन के बाद भी नजर आ सकते हैं लक्षण
दुर्लभ परिस्थितियों में कुछ लोग वैक्सीनेशन के बाद भी संक्रमित हो जाते हैं, लेकिन उनमें हल्के लक्षण नजर आते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, यह संभव है कि वैक्सीनेशन के बाद आपकी रिपोर्ट निगेटिव आए, लेकिन लॉन्ग कोविड के लक्षण लंबे समय तक बने रहें।