चीन: बीजिंग में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की बीच मॉल और हाउसिंग कॉम्प्लेक्स सील
क्या है खबर?
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। यहां प्रतिदिन सामने आ रहे नए मामलों ने सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है।
इसके चलते राजधानी बीजिंग में प्रशासन ने कई मॉल और हाउसिंग कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया है।
इसके अलावा अधिकारियों ने लोगों को बिना कारण के घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है। प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच की जा रही है।
इजाफा
सख्ती के बाद भी फिर से बढ़े संक्रमण के मामले
चीन में पिछले साल कोरोना महामारी की पहली लहर के बाद से ही सख्त नियमों को लागू किया था। इसमें लॉकडाउन के साथ यात्रा प्रतिबंध और बड़े स्तर पर जांच अभियान प्रमुख था।
इससे वहां संक्रमण के मामलों में कमी आ गई थी और हालात सामान्य होने लगे थे, लेकिन पिछले एक महीने से यहां फिर से मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। चौंकाने वाली बात यह है वैक्सीन ले चुके लोग भी संक्रमित हो रहे हैं।
संक्रमण
बीजिंग में गुरुवार को सामने आए छह नए मामले
NDTV के अनुसार, राजधानी बीजिंग में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं। इसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
स्थानीय मीडिया की माने तो वहां कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू की जा चुकी है। इसके अलावा जिन मॉल और हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में संक्रमित मरीज मिले हैं, उन जगहों को सील कर दिया गया है। सभी लोगों की कोरोना जांच की जा रही है।
जानकारी
12,000 से अधिक लोगों की हुई कोरोना जांच
बीजिंग के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि संक्रमण का मामला सामने आने के बाद डोंगचेंग में रैफल्स सिटी मॉल को सील कर दिया गया था। इसके बाद मॉल में मौजूद सभी दुकानदार और ग्राहकों की कोरोना जांच की गई। इसके बाद ही उन्हें घर जाने दिया।
अधिकारियों ने कहा कि अब तक संक्रमितों के संपर्क में आए 280 लोगों की पहचान की गई है। इसी तरह चाओयांग और हैडियन जिलों में 12,000 से अधिक लोगों की जांच की गई है।
बयान
अचानक बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले- हेजियन
बीजिंग प्रशासन के प्रवक्ता जू हेजियन ने कहा, "शहर में अचानक कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। एक ही क्षेत्र में कई लोगों को संक्रमित पाया गया है। ऐसे में संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण बहुत मुश्किल है।"
उन्होंने कहा, "आज एक महत्वपूर्ण दिन है और जितनी जल्दी हो सके संक्रमण के स्रोत का पता लगाना आवश्यक है। इस कड़ी में पांच हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, एक प्राथमिक विद्यालय और दो कार्यालय परिसरों को भी सील किया गया है।"
जानकारी
40 साल से हो रही मैराथन रेस रद्द
कोरोना के मामले बढ़ने के बाद बीजिंग में 40 साल से हो रही एक मैराथन रेस रद्द कर दी गई। यह चीन के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक है। इसकी शुरुआत 1981 में हुई थी। इस बार आयोजकों ने इसे स्थगित कर दिया।
लॉकडाउन
लान्झोउ में पिछले महीने लगाया गया था लॉकडाउन
चीन में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की वजह से संक्रमण बढ़ रहा है। नए मामले मिलने के बाद सरकार ने उत्तर-पश्चिमी शहर लान्झोउ में पिछले महीने ही लॉकडाउन लगाया था।
प्रशासन ने कहा है कि लोग बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकल सकते हैं।
इस बीच इनर मंगोलिया की एजिन काउंटी में भी लोगों को घर में रहने के लिए कहा गया है। एजिन की आबादी 35,700 है और यह कोरोना के हॉटस्पॉट में से एक है।
इनाम
ट्रेसिंग में मदद करने वालों के लिए की ईनाम की घोषणा
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग का दावा है कि चीन में बाहर से आने वाले लोगों के कारण संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में रूस से सटे हुए शहरों में कोरोना संक्रमित की जानकारी देने वालों को एक लाख युआन यानी 15,500 डॉलर इनाम दिया जाएगा।
बता दें कि चीन में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 98,001 पर पहुंच गई है। इनमें से 4,636 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 1,246 मरीजों का उपचार चल रहा है।