डॉक्टरों की शीर्ष संस्था ने कहा- तीसरी कोरोना लहर आना तय, टाला नहीं जा सकता

भारतीय डॉक्टरों की शीर्ष संस्था भारतीय मेडिकल संघ (IMA) ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर आना तय है और इसे टाला नहीं जा सकता। संस्था ने केंद्र और राज्य सरकारों से ढिलाई न बरतने की अपील की है। प्रशासन और लोगों की लापरवाही पर चिंता व्यक्त करते हुए उसने कहा कि भारत हाल ही में डॉक्टर बिरादरी और राजनीतिक नेतृत्व की बदौलत विनाशकारी दूसरी लहर से बाहर निकला है।
आज जारी की गई अपनी प्रेस रिलीज में IMA ने कहा है, "उपलब्ध वैश्विक सबूतों और महामारियों के इतिहास को देखते हुए कहा जा सकता है कि तीसरी लहर आना तय है और इसे टाला नहीं जा सकता। हालांकि ये देख कर दुख होता है कि देश के कई हिस्सों में जनता और सरकार दोनों लापरवाह हो गए हैं और कोविड नियमों का पालन किए बिना भीड़ में इकट्ठा हो रहे हैं।"
IMA ने अपने बयान में कहा, "पर्यटन, तीर्थ यात्रा और धार्मिक उत्सव सब जरूरी हैं, लेकिन ये कुछ महीने इंतजार कर सकते हैं। इन चीजों को खोलना और बिना वैक्सीन लगाए लोगों को इन भीड़ वाली जगहों पर जाने देना कोविड की तीसरी लहर के लिए संभावित सुपर स्प्रेडर हैं।" उसने कहा कि इन भीड़ वाली जगहों से दूर रहने से होने वाले आर्थिक नुकसान के मुकाबले एक कोविड मरीज का इलाज और अर्थव्यवस्था पर इसका प्रभाव ज्यादा खराब है।
IMA ने कहा कि पिछले डेढ़ साल के अनुभव से कहा जा सकता है कि तीसरी लहर के प्रभाव को यूनिवर्सिल वैक्सीनेशन सुनिश्चित करके और कोविड से बचाव के तरीके अपना कर कम किया जा सकता है। वहीं एक अलग वीडियो में IMA के अध्यक्ष डॉ जॉनरोस ऑस्टिन जयालाल ने सभी राज्य सरकारों से महामारी के खिलाफ संयुक्त लड़ाई के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को पूरा करने और सभी सभाओं को नियंत्रित करने की अपील की।
बता दें कि देश में अप्रैल-मई में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आई थी और इसके थमने के बाद तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। विशेषज्ञों ने अक्टूबर तक महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका जताई है, हालांकि लोगों की लापरवाही से ये लहर जल्दी भी आ सकती है। नए वेरिएंट्स के कारण ये लहर आने की आशंका जताई जा रही है और इसमें बच्चों के अधिक संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है।
देश में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 37,154 नए मामले सामने आए और 724 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,08,74,376 हो गई है। इनमें से 4,08,764 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 4,50,899 रह गई है। देश में बीते कई हफ्तों से कोरोना मामलों में गिरावट आ रही है और हालात बेहतर हो रहे हैं।