पुलिस के नोटिस पर टि्वटर का जवाब, कहा- पूछताछ के लिए ऑनलाइन हो सकते हैं उपलब्ध
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मुस्लिम बुजुर्ग के साथ मारपीट के वीडियो के टि्वटर पर वायरल होने के मामले में पुलिस की ओर से टि्वटर इंडिया के प्रबंध निदेशक को भेजे गए कानूनी नोटिस का उन्होंने जवाब दे दिया है। पुलिस को भेजे जवाब ने उन्होंने कहा कि है वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही पूछताछ के लिए उपलब्ध हो सकते है। इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा है कि वो इस मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते है।
गाजियाबाद के लोनी इलाके में की गई थी मुस्लिम बुजुर्ग से मारपीट
बता दें कि यह मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक बुजुर्ग अब्दुल समद सैफी की पिटाई से जुड़ा है। 14 जून को इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। इसमें सैफी का आरोप था कि कुछ लोगों ने उन्हें ऑटो में बैठाया और एकांत जगह पर ले जाकर पिटाई की और दाढ़ी काट दी। इस मामले में पुलिस ने टि्वटर इंडिया के निदेशक, एक समाचार पोर्टल सहित नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने मामले में सांप्रदायिक एंगल होने से किया था इनकार
वीडियो की प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में सांप्रदायिक एंगल होने से इनकार कर दिया था। पुलिस का कहना था कि आरोपी उस 'ताबीज' से नाखुश थे, जो अब्दुल शमद सैफी (पीड़ित) ने उन्हें बेचा था। ताबीज बेचे जाने के बाद लोगों को उससे कोई फायदा नहीं हुआ और उन्होंने इसकी का गुस्सा निकाला था। हालांकि, बाद में पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस ने टि्वटर इंडिया के निदेशक को भेजा था कानूनी नोटिस
मामले में पुलिस ने 'सांप्रदायिक अशांति फैलाने' के लिए ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी को कानूनी नोटिस भी भेजा था। उन्हें सात दिन के भीतर लोनी थाने में उपलब्ध होने को कहा गया था। नोटिस में बताया गया है कि लोनी थाने में ट्विटर इंडिया के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज है। कुछ लोगों ने ट्विटर हैंडल के जरिए समाज में नफरत फैलाने का काम किया है और ट्विटर ने पर कोई संज्ञान नहीं लिया।
टि्वटर इंडिया के निदेशक ने भेजा यह जवाब
पुलिस के कानूनी नोटिस का ट्विटर इंडिया के निदेशक माहेश्वरी ने सोमवार को अपना जवाब भेज दिया है। इसमें उन्होंने कहा कि है कि वह पुलिस पूछताछ में सहयोग के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही उपलब्ध हो सकते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मामले में बातचीत नहीं करना चाहते हैं और उन्होंने गाजियाबाद पुलिस के भेजे गए नोटिस में कुछ बदलाव करने के लिए भी कहा है। इससे रार बढ़ती नजर आ रही है।
गाजियाबाद पुलिस ने की दूसरा नोटिस भेजने की तैयारी
NDTV के अनुसार टि्वटर इंडिया के निदेशक के जवाब से पुलिस संतुष्ट नहीं है। ऐसे में पुलिस ने अब उन्हें दूसरा कानूनी नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है। इससे अब टि्वटर इंडिया के निदेशक की मुश्किले बढ़ती नजर आ रही है। पुलिस ने बताया कि टि्वट इंडिया को मामले की जांच में सहयोग करना होगा। इस मामले में एक समाचार पोर्टल को भी नोटिस भेजा जा चुका है। शेष अन्य को भी नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है।
सरकार के साथ चल रही टि्वटर की तकरार
बता ने कि नए IT नियमों की पालना को लेकर सरकार और टि्वटर के बीच तकरार चल रही है। सरकार ने गत बुधवार को टि्वटर से सोशल मीडिया मध्यस्थ का दर्जा और कानूनी कार्रवाई से सुरक्षा का अधिकार को वापस ले लिया। ऐसे में अब ट्विटर को यूजर्स के कंटेट के होस्टिंग प्लेटफॉर्म की जगह एक पब्लिशर माना जाएगा। इसी तरह सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से जुड़ी संसदीय स्थायी समिति ने भी उसे नियमों की पालना करने को कहा था।