मिजोरम के मंत्री ने किया सर्वाधिक बच्चों वाले माता-पिता को एक लाख रुपये देने का ऐलान
एक तरफ देश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर परिवार कल्याण कार्यक्रमों पर बेहिसाब पैसा खर्च किया जा रहा हैं, वहीं मिजोरम सरकार के एक मंत्री ने जनसंख्या को बढ़ाने की ओर कदम बढ़ाया है। राज्य के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयते ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक बच्चों वाले जीवित माता-पिता को एक लाख रुपये देने का ऐलान किया है। हालांकि, उन्होंने न्यूनतम और अधिक बच्चों की संख्या का खुलासा नहीं किया है।
मंत्री रॉयते ने फादर्स डे पर की घोषणा
इंडिया टुडे के आइजोल पूर्व-2 निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्री रॉयते ने फादर्स डे पर इस इनाम की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वह मिजोरम में वर्तमान में जनसंख्या घनत्व बहुत कम है। ऐसे में वह राज्य के लोगों को बड़ा परिवार रखने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं। ऐसे में वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक बच्चों वाले जीवित माता-पिता को अपनी ओर से एक लाख रुपये का पुरस्कार देंगे।
मिजोरम में 52 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है जनसंख्या घनत्व
मंत्री रॉयते ने कहा, "मिजोरम का जनसंख्या घनत्व 52 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है, जो कि राष्ट्रीय औसत 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर से काफी कम है। बांझपन दर और मिजोरम में आबादी की घटती वृद्धि दर कई सालों से गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है।" उन्होंने आगे कहा, "जनसंख्या घनत्व को बढ़ाने के लिए उन्होंने पुरस्कार की घोषणा की है। यह राशि उनके बेटे के स्वामित्व वाली नॉर्थ ईस्ट कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा प्रदान की जाएगी।"
आइजोल फुटबॉल क्लब के मालिक भी हैं मंत्री रॉयते
बता दें कि आइजोल पूर्व-2 निर्वाचन क्षेत्र की राजनीति का प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्री रॉयते आइजोल फुटबॉल क्लब के मालिक भी हैं। इस क्लब को आइजोल फुटबॉल क्लब (FC) के नाम से भी जाना जाता है। इसी तरह उनके बेटे की कंपनी नॉर्थ ईस्ट कंसल्टेंसी सर्विसेज क्लब का आधिकारिक प्रायोजक है। इसके चलते ही उन्होंने सबसे ज्यादा बच्चों वाले माता-पिता को इसके जरिए एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
महज 10.91 लाख है मिजोरम की आबादी
साल 2011 की जनगणना के अनुसार मिजोरम की कुल आबादी 10.91 लाख है। मिजोरम देश का दूसरा सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य है। राज्य का क्षेत्रफल लगभग 21,087 वर्ग किमी है और कुल क्षेत्रफल में से लगभग 91 प्रतिशत क्षेत्र वनों से ढंका हुआ है। हाल ही में 38 पत्नियों, 89 बच्चों और 33 पोते-पोतियां के साथ दुनिया के सबसे बड़े परिवार रखने वाले 76 वर्षीय जिओना चाना का आइजोल के निजी अस्पताल में निधन हो गया था।