भारी बारिश से दिल्ली-NCR जलमग्न; गुरूग्राम में सबसे बुरा हाल, गाड़ियां और बसें डूबीं
क्या है खबर?
दो दिन से हो रही भारी बारिश ने दिल्ली-NCR के इलाकों में जीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है और हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। जलभराव के कारण दिल्ली, गुरूग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में कई जगहों पर भारी जाम भी देखने को मिला और वाहन डूब गए।
सबसे बुरा हाल गुरूग्राम का है जहां साइबर सिटी के आसपास का पूरा इलाका जलमग्न हो गया। शहर में इफको चौक स्थित एक मुख्य सड़क धंस गई।
बारिश
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाओं के कारण हो रही भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर से आ रही दक्षिण-पश्चिमी हवाओं और बंगाल की खाड़ी से आ रहीं दक्षिण-पूर्वी हवाओं के कारण पिछले दो दिन से दिल्ली-NCR में भारी बारिश हो रही है।
बुधवार को हुई भारी बारिश से दिल्ली के प्रह्लादपुर अंडरपास, गुरु नानक चौक, मोती बाग, पालम, मिंटो ब्रिज, BRT कॉरिडोर संगम विहार, बदरपुर बॉर्डर, आश्रम चौक और ओखला मंडी में लोगों को विशेष समस्याओं का सामना करना पड़ा।
हालात
दिल्ली के प्रह्लादपुर में अंडरपास के नीचे डूबी बस
दिल्ली में कई जगहों पर इतना पानी भर गया कि पूरी की पूरी गाड़ी इसमें डूब गईं। प्रह्लादपुर इलाके में तो अंडरपास के नीचे पानी भरने से पूरी की पूरी बस इसमें डूब गई और क्रेन की मदद से इसे बाहर निकाला गया। जलभराव और पेड़ गिरने के कारण शहर में कई जगह जाम भी लग गया।
इन हालातों ने 2016 की यादें ताजा कर दीं जब जलभराव के कारण कई घंटे तक दिल्ली में यातायात थम गया था।
गुरूग्राम
गुरूग्राम में डूबे कई अंडरपास
गुरूग्राम की बात करें तो यहां स्थिति सबसे खराब रही और भारी बारिश ने इस "विश्व स्तरीय" शहर की पोल खोलकर रख दी।
बुधवार को हुई लगातार दो घंटे की तेज बारिश ने शहर के सड़कों को तालाब बना दिया और राजीव चौक, मेडिसिटी, इफ्को चौक, गॉल्फ कोर्स रोड पर DLF फेज 1, सेक्टर-53 और सिकंदरपुर चौक में कई अंडरपास डूब गए। इन अंडरपास के नीचे कई गाड़ियां फंस गईं और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालना पड़ा।
ट्विटर पोस्ट
अंडरपास के नीचे डूबी गाड़ियां
भारी बारिश से बेहाल हुआ गुड़गांव। मेट्रो पिलर के नीचे पानी में पूरी तरह डूबी कार। (रिपोर्ट- सुरेंद्र)https://t.co/gsYPnC0b1h #HeavyRains #WeatherUpdates pic.twitter.com/6vW2vyAPsZ
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) August 19, 2020
जानकारी
दिल्ली-एक्सप्रेस वे पर लगा आठ घंटे का जाम
जलभराव के कारण गुरूग्राम में दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस वे और गुरूग्राम-सोहना रोड पर भी करीब आठ घंटे ट्रैफिक जाम की स्थिति रही। इसके अलावा शहर की अन्य कई सड़कों पर भी जाम लग गया। आंधी के कारण कई जगह पेड़ और दीवारें भी टूट गए।
भविष्यवाणी
आज भी हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार तक मॉनसून की अक्षरेखा दिल्ली-NCR के करीब बनी हुई है और इस कारण आज भी यहां भारी बारिश हो सकती है। पूरी दिल्ली, दादरी, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, गुरूग्राम, मानेसर, सोहना, मोदी नगर, पिलखुआ, बुलंदशहर और सिकंदराबाद में बारिश का अनुमान लगाया गया है।
इसके अलावा हरियाणा में 24 अगस्त तक आसमान में बादल रहने और गरज के साथ बारिश का अनुमान भी लगाया गया है।