आगरा में पढ़ रही दिल्ली की मेडिकल छात्रा की हत्या, साथी डॉक्टर पर शक
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक मेडिकल छात्रा की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिल्ली की रहने वाली 25 वर्षीय योगिता गौतम का शव बुधवार को शहर के बाहर बमरौली कटारा के एक खाली प्लॉट में मिला। छात्रा के परिजनों ने मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विवेक तिवारी पर उसे परेशान करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। विवेक पर छात्रा की हत्या करने का शक है और उसे हिरासत में ले लिया गया है।
मंगलवार से लापता थीं डॉक्टर योगिता
डॉ योगिता गौतम आगरा के सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज से पोस्ट-ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थीं और मंगलवार शाम से लापता थीं। लापता होने से पहले शाम करीब 4 बजे योगिता ने अपने घर फोन करते हुए उन्हें बताया था कि विवेक उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसके तुरंत बाद उनके पिता और भाई आगरा के लिए रवाना हो गए, लेकिन जब रात 9 बजे वह आगरा पहुंचे तो उन्हें योगिता अपने कमरे पर नहीं मिली।
परिजनों ने दर्ज कराया अपहरण का मामला
योगिता के कमरे पर न मिलने पर उनके भाई और पिता ने पुलिस के पास अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। इसके कुछ घंटे बाद ही बमरौली कटारा के एक खाली प्लॉट में योगिता का शव बरामद हुआ। उनके पिता ने इसकी शिनाख्त कर ली है।
भाई का आरोप, डिग्री रद्द कराने की धमकी दे रहा था विवेक
अपनी शिकायत में योगिता के भाई ने बताया है कि उनकी बहन ने 2009 में मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया था और यही उनकी मुलाकात सीनियर डॉक्टर विवेक तिवारी से हुई थी। विवेक मूल तौर पर कानपुर के शास्त्रीपुरम का रहने वाला है और अभी जालौन के उरई स्थित मेडिकल कॉलेज में मेडिकल ऑफिसर है। आरोपों के अनुसार, विवेक योगिता को परेशान करता था और उसकी डिग्री रद्द कराने की धमकी दे रहा था।
कार सवार ने घर के बाहर से किया योगिता का अपहरण
योगिता के भाई ने अपनी शिकायत में विवेक के अलावा एक अज्ञात कार सवार का नाम भी दर्ज कराया है। CCTV फुटेज का हवाला देते हुए उन्होंने कहा है कि योगिता मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे अकेली घर से बाहर निकलीं थीं और बाहर निकलते ही टाटा नेक्सन में सवार एक युवक ने उन्हें कार के अंदर खींच लिया। कार में विवेक के ही सवार होने की आशंका जताई जा रही है।
घटना के समय आगरा में थी विवेक के फोन की लोकेशन
'हिंदुस्तान' की खबर के अनुसार, पुलिस ने विवेक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। कानपुर से उसकी टाटा नेक्सन कार को भी बरामद कर लिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, घटना के समय विवेक के फोन की लोकेशन आगरा में ही थी, हालांकि वह इससे इनकार कर रहा है। उसने बुधवार सुबह 3-5 बजे के बीच योगिता की मां को कई बार फोन भी किया था, ताकि कोई उस पर शक न करे।
शादी करने का दबाव बना रहा था विवेक- पुलिस
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि विवेक MBBS में योगिता से एक साल सीनियर था और तभी से उसे पसंद करता था। वह योगिता पर शादी करने का दबाव बना रहा था, जबकि वह उससे कोई संबंध नहीं रखना चाहती थी। पुलिस को शक है कि शादी से इनकार करने पर ही विवेक ने योगिता की हत्या की है। विवेक से पूछताछ के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी।
कार में योगिता ने किया था हत्यारे के साथ संघर्ष
पुलिस को योगिता के शव के हाथ में टूटे हुए बाल भी मिले हैं, जिससे प्रतीत होता कि उन्होंने हत्या से पहले कार में हत्यारे के साथ संघर्ष किया था। हत्यारे ने किसी भारी वस्तु से उनके सिर पर प्रहार किया था।