रेलवे की 100 से अधिक स्पेशन ट्रेनों के संचालन की तैयारी, राज्यों से कर रहा बातचीत
देश में मंगलवार से अनलॉक-4 लागू हो गया है। इसके तहत आगामी 7 सितंबर से देश के फिर से मेट्रो सेवा का संचालन शुरू होगा। इसको देखते हुए अब रेलवे ने भी स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की तैयारी की है। इसके लिए वह राज्यों के साथ बातचीत कर रहा है। राज्यों की स्वीकृति के बार ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रेलवे वर्तमान में 230 स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इनमें 30 राजधानी ट्रेनें शामिल है।
ट्रेन परिचालन के प्रभारी अधिकारी राज्यों से चर्चा कर बना रहे योजना
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार रेलवे के जोनल और मंडल स्तर पर ट्रेन परिचालन के प्रभारी अधिकारी राज्यों के साथ चर्चा कर स्पेशल ट्रेनों के संचालन की योजना तैयार कर रहे हैं। वर्तमान में 100 से अधिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई गई है। राज्यों की मांगों के आधार पर ट्रेनों की संचालन की सूची तैयार की गई है। अधिकारियों के अनुसार बिहार-उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र-गुजरात के बीच ट्रेनों का बेहतर संचालन हो रहा है।
असहमति जताने वाले राज्यों में नहीं किया जाएगा संचालन
अधिकारियों ने बताया कि बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए गैर भाजपा शासित राज्य तमिलनाडु, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा आदि ट्रेनों के संचालन में रुचि नहीं दिखा रहे है। यदि वह इनकार करते हैं तो इन्य राज्यों के बाहर से ही ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रेनों का ठहराव और सुरक्षा आदि जिम्मेदारियां राज्यों के अधीन होती है। ऐसे में उनकी सहमति के बाद ही ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
एक महीने से अधिक समय के लिए किया जाएगा ट्रेनों का संचालन
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों का संचालन एक महीने से अधिक समय के लिए किया जाएगा। इसका कारण है कि आने वाले समय में दशहरा, दीपावली, छठ पूजा जैसे कई त्योहार आने वाले हैं। इनमें यात्रियों की संख्या बढ़ने का अनुमान है। इसको देखते हुए ही यह निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि गत पांच दिनों से 70,000 से अधिक संक्रमण के मामले आने के कारण योजना को बार-बार आगे बढ़ाया जा रहा है।
वर्तमान स्पेशल ट्रेनों में मिल रहा 75 प्रतिशत यात्री भार
रेलवे अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में चल रही 230 स्पेशल ट्रेनों में 75 प्रतिशत यात्री भार है। ऐसे में इनका सफल संचालन हो रहा है। त्योहारी सीजन में भीड़ बढ़ने को देखते हुए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई गई है।
यात्री ट्रेनों के नियमित संचालन में लगेगा लंबा समय
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण यात्री ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू होने के अभी लंबा समय लगेगा। सरकार कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आने के बाद संचालन सुचारू करने की योजना बना रही है। यही कारण है कि वर्तमान में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में भी कई तरह की सावधानियां बरतीं जा रही हैंं। वेटिंग टिकट से यात्रा पर रोक है।