Page Loader
नेटफ्लिक्स पर फ्री में देखें फिल्में और वेब सीरीज, ऐसे उठाएं सुविधा का लाभ

नेटफ्लिक्स पर फ्री में देखें फिल्में और वेब सीरीज, ऐसे उठाएं सुविधा का लाभ

Aug 31, 2020
05:39 pm

क्या है खबर?

दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए प्लान्स लाती रहती है। हालांकि, इस बार वह उन लोगों के लिए भी खुशखबरी लाई है, जो इस समय किसी प्लान की सुविधा नहीं ले रहे हैं। नेटफ्लिक्स लोगों को फ्री में उसकी ओरिजनल वीडियोज, फिल्में और वेब सीरीज आदि देखने का मौका दे रही है। यहां तक कि जिनका नेटफ्लिक्स अकाउंट नहीं है वे भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

नाम

फ्री देखने को मिल रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज

आपकी जानकारी के लिए नेटफ्लिक्स ने अपनी सभी ओरिजनल सीरीज और फिल्मों के लिए यह मौका नहीं दिया है। उसने कुछ चुनिंदा फिल्मों और वेब सीरीज को फ्री में देखने का अवसर दिया है। इसमें 'मर्डर मिस्ट्री', 'बेबी बॉस: बैक इन बिजनेस', 'बर्ड बॉक्स' और 'द टू पॉप' जैसी फिल्में और 'स्ट्रेंजर थिंग्स', 'एलीट', 'व्हेन दे सी अस', 'लव ब्लाइंड', 'आवर प्लेनेट' और 'ग्रेस एंड फ्रेंकी' जैसी वेब सीरीज शामिल हैं।

जानकारी

iOS यूजर्स नहीं उठा सकते इस सुविधा का लाभ

नेटफ्लिक्स का कहना है कि यूजर्स, कंप्यूटर या एंड्रॉयड डिवाइस का उपयोग कर नेटफ्लिक्स की ओरिजनल फिल्मों और सीरीज आदि को फ्री में देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें नेटफ्लिक्स पर अपना अकाउंट तक बनाने की जरूरत नहीं है। वहीं iOS यूजर्स आईफोन पर इसे नहीं देख सकते हैं। इसके साथ स्मार्ट टेलीविजन, फायर टेलीविजन स्टिक और इंकॉग्निटो मोड में भी इस सुविधा का फायदा नहीं उठाया जा सकता।

सुविधा

दुनियाभर के लोगों के लिए है उपलब्ध

नेटफ्लिक्स की यह सुविधा केवल भारत के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों के लिए उपलब्ध है। इसके जरिये नेटफ्लिक्स अधिक यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रही है। यह अपनी कुछ ओरिजनल फिल्मों को फ्री में उपलब्ध करा कर लोगों के अनुभव को बेहतरीन बनना चाहती है ताकि वे और भी ऐसी फिल्में आदि देखने के लिए इसका प्लान लें। इससे इसके यूजर्स बढ़ेंगे।

जानकारी

ऐसे उठाएं इस सुविधा का लाभ

नेटफ्लिक्स की इस फ्री सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको यहां टैप करना होगा। उसके बाद होम पेज पर आपको जो फिल्म या सीरीज देखनी है उसके लिए वॉच नाउ पर टैप करें। आपको अकाउंट बनाने की भी जरुरत नहीं है।