
IPL 2020: पैडी अप्टन का बड़ा बयान, कहा- कई खिलाड़ियों की होगी रैना जैसी स्थिति
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन UAE में कराया जा रहा है।
मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा और खिलाड़ियों को बॉयो-सेक्योर वातावरण में रहना होगा।
मेंटल कंडिशनिंग कोच पैडी अप्टन का कहना है कि जिस प्रकार सुरेश रैना अचानक लीग छोड़कर चले आए ठीक वैसी हालत कई अन्य खिलाड़ियों की भी होने वाली है।
उन्होंने ESPNcricinfo के साथ बातचीत में कहा कि खिलाड़ियों की मुश्किल को फ्रेंचाइजियों को समझना होगा।
बयान
अंदर से प्रेरणा लेने वाले एथलीट्स पर नहीं पड़ेगा असर- अप्टन
अप्टन ने कहा कि कई खिलाड़ी बाहरी दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा हासिल करते हैं, लेकिन खाली स्टेडियम में क्या उनका प्रदर्शन पहले जैसा रह पाएगा?
उन्होंने कहा, "कई खिलाड़ी जो दर्शकों के दबाव के कारण अच्छा नहीं कर पाते थे वह इस बार अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं क्योंकि उन पर बाहरी दबाव नहीं होगा। जो एथलीट्स खुद से ही प्रेरणा लेते हैं उन पर असर नहीं पड़ने वाला है।"
स्थिति
कई खिलाड़ियों की होगी रैना जैसी स्थिति
अप्टन ने आगे कहा कि बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जो रैना जैसी स्थिति में ही हैं और उन्हें उम्मीद है कि टीमें इसके बारे में जान रही हैं और सही काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा, "तीन महीने के बॉयो-सेक्योर वातावरण में खिलाड़ियों के अलावा कोच और सपोर्ट स्टॉफ को भी परेशानी होने वाली है। ऐसी चीजें होने वाली हैं और स्मार्ट टीमें इसका अंदाजा लगाकर सही कदम उठाएंगी।"
रैना की वापसी
एक हफ्ते में ही दुबई से लौट आए रैना
रैना दुबई पहुंचने के एक हफ्ते बाद ही भारत वापस लौट आए और उन्होंने IPL 2020 से हटने का फैसला लिया था।
बॉयो-सेक्योर वातावरण में रहते हुए भी टीम के 13-14 लोगों के कोरोना पॉजिटिव हो जाने के कारण रैना के घबरा जाने की बात कई रिपोर्ट्स में कही गई है।
इसके अलावा उनके बुआ की परिवार पर हुए जानलेवा हमले ने भी उन्हें विचलित करने का काम किया है।
प्रतिक्रिया
CSK ज्वाइन करने से पहले चिंतित हैं हेजलवुड
UAE में CSK ज्वाइन करने से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चिंतित हैं और आने से पहले उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करने की बात कही है।
उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो फिलहाल कुछ कहना संभव नहीं है क्योंकि चीजें काफी तेजी से बदलती हैं। जैसे-जैसे हम IPL के करीब जाएंगे तो हम चीजों के और साफ होने की उम्मीद करते हैं। हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ बात करेंगे और देखेंगे।"