ये कैसी "दिलवालों की दिल्ली"? भीड़ ने लूटे रेहड़ी वाले के 30,000 रुपये के आम
क्या है खबर?
लोग किस हद तक निर्दयी हो सकते हैं, इसका एक नमूना दिल्ली से सामने आया है। यहां लोगों ने एक रेहड़ी वाले के लगभग 30,000 रुपये के आम लूट लिए।
मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दर्जनों लोगों को पेटियाों से आम लूटते हुए देखा जा सकता है। लूट का ये नजारा देख वहां से गुजर रहे कुछ राहगीर भी लूट में शामिल हो जाते हैं।
पीड़ित ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है।
मामला
उत्तर दिल्ली के जगतपुरी इलाके में हुई घटना
घटना गुरूवार को उत्तर दिल्ली के जगतपुरी इलाके में हुई। यहां छोटे नामक फल विक्रेता रेहड़ी लगाता है।
उसने बताया कि दोपहर के वक्त उसने अपनी आम की रेहड़ी लगाई हुई थी, तभी कुछ दूरी पर लोगों में आपस में झगड़ा हो गया।
उसने कहा कि इस बीच कुछ युवक उसके पास आए और रेहड़ी हटाने को कहने लगे। जब वह रेहड़ी हटाने लगा तो उसकी पेटियों के पास किसी को न पा लोगों ने आम लूटना शुरू कर दिए।
वायरल वीडियो
आवाज देकर लोगों ने अन्य लोगों को लूट के लिए बुलाया
इस दौरान एक प्रत्यक्षदर्शी ने घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले दो चार-छह लोगों ने आम लूटना शुरू किया और फिर एक साथ दर्जनों लोग पेटियों पर टूट पड़े।
राहगीर भी मौका चूके नहीं और अपने हेलमेट्स में रखकर आम ले गए।
वहीं कुछ लोगों ने अन्य लोगों को आवाज देकर लूट के लिए बुलाया। इससे इलाके में हल्का ट्रैफिक जाम भी लग गया।
बयान
छोटे ने कहा, पेटियों में थे 30,000 रुपये के आम
छोटे ने बताया कि उसकी 15 आम की पेटियां थीं और लोग सब लूटकर ले गए। उसने कहा कि इन पेटियों में लगभग 30,000 रुपये के आम थे।
उसने कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण वैसे ही कुछ कमाई नहीं हो रही थी और अब इस लूट ने उसकी कमर तोड़ दी है।
छोटने बताया कि उसने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
ट्विटर पोस्ट
देखें "दिलवाले" दिल्लीवासियों की लूट
दिल्ली के जगतपुरी इलाके में आम की लूट।लोगो की भीड़ ने आम लूट लिया।@ArvindKejriwal @DelhiPolice pic.twitter.com/IoCSAguD0G
— SHAMSHER SINGH (@ShamsherSLive) May 21, 2020
रियायतें
दिल्ली में लॉकडाउन में दी गई हैं बड़ी रियायतें
बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चौथे चरण में दिल्ली में कंटेनमेंट जोन के बाहर बड़े पैमाने पर रियायतें दी गई हैं। ऑड-ईवन के आधार पर दुकानें खोली गई हैं, लेकिन शॉपिंग मॉल्स बंद हैं।
दुकानदारों को दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने को कहा गया है और एक बार में पांच ही ग्राहक दुकान के अंदर उपस्थित रह सकते हैं।
बसों, ऑटो और कैब्स को भी शर्तों के साथ चलने की इजाजत दी गई है।
जानकारी
दिल्ली में कोरोना वायरस के 11,659 मामले
दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 11,659 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 194 की मौत हुई है। दिल्ली देश का चौथा सबसे अधिक प्रभावित राज्य है और पिछले तीन दिन से शहर में रोजाना 500 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।