
कोरोना वायरस: रेल यात्रा करने जा रहे हैं तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान
क्या है खबर?
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है।
भारत में इस समय लॉकडाउन जारी है और परिवहन के साधन बंद हैं। हालांकि, लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए सरकार ने चुनिंदा शहरों के लिए रेल सेवा शुरू की है और 1 जून से सरकार और भी ट्रेनें चलाने जा रही है।
इसके चलते यात्रा के दौरान कई चीजों का खास ध्यान रखना होगा।
आइए जानें जरुरी बातें।
#1
यात्रा के दौरान हाइजीन का रखें विशेष ध्यान
यात्रा के दौरान हाइजीन का सबसे खास ध्यान रखें जैसे मास्क, दस्ताने पहन कर रखें और हैंड सैनिटाइजर को हमेशा अपने पास रखें।
वैसे तो रेलवे की ओर से सैनिटाइजर की व्यवस्था की जा रही है। फिर भी अपने पास एक सैनिटाइजर की बोतल जरूर रखें और समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहें।
इसी के साथ अपने पास कम से कम दो-चार डिस्पोजेबल मास्क जरूर रखें और किसी एक मास्क को 12 घंटे से अधिक न पहनें।
#2
अपनी जरूरी चीजें साथ लेकर जाएं
अपनी यात्रा के लिए खुद की चादर और कंबल जैसी जरूरी चीजें लेकर जाएं क्योंकि अब रेलवे के तरफ से आपको चादर और कंबल नहीं दिए जाएगें। ऐसे में बढ़िया रहेगा कि आप अपनी जरूरी चीजें खुद ही लेकर जाएं।
इसी के साथ अगर आपका सफर लंबा हो तो घर का बना हुआ नाश्ता और डिब्बे बंद चीजें अपने साथ लेकर जाएं और जितना संभव हो बाहर से कोई भी चीज न खाएं।
#3
सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखें
जब भी आप रेलवे स्टेशन या रेलगाड़ी के अंदर प्रवेश करें तो किसी भी अनावश्यक चीजों को छूने से बचें।
अगर किसी चीज को आप गलती से पकड़ भी लेते हैं तो हाथों को उसी समय हैंड सैनिटाइजर से साफ करें।
इसके अलावा रेल यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी ध्यान रखें।
अपने सहयोगी से भी उचित दूरी बनाकर रखें क्योंकि आपकी एहतियात आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है।
#4
इन बातों पर भी दें ध्यान
अगर आपके साथ अन्य शख्स भी यात्रा कर रहे हैं तो उनको भी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की सलाह दें और अपनी सीट को छोड़ किसी अन्य जगह पर न बैठें।
वहीं अगर आपकी आदत चलती रेल में दरवाजे पकड़कर खड़े होने की है तो ऐसा करने से बचें क्योंकि न जाने कितने लोगों ने उस दरवाजे को पकड़ा होगा जिससे संक्रमण खतरा हो सकता है।
आपकी ये सर्तकता आपको संक्रमण से सुरक्षित रखने में मदद कर सकती है।