गुजरात में कांग्रेस विधायक कोरोना पॉजिटिव, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से कर चुके हैं मुलाकात
देश में कोरोना वायरस लगातार लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। जो भी कोई चूक करता जा रहा है उसे अपना शिकार बना रहा है। मंगलवार को इस वायरस ने गुजरात में जमालपुर-खाडिया विधायक इमरान खेड़ावाला को अपनी चपेट में ले लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि पुष्टि होने से पहले विधायक ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा से मुलाकात की थी।
मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन पर चर्चा के लिए बुलाई थी बैठक
बता दें कि मुख्यमंत्री रूपाणी ने अहमदाबाद में लॉकडाउन पर चर्चा के लिए अपने आवास पर बैठक बुलाई थी। इसमें विधायक खेड़ावाला के साथ विधायक गयासुद्दीन शेख और शैलेश परमार भी पहुंचे थे। अब खेड़ावाला को SVP अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुजरात सरकार में मचा हड़कंप
विधायक खेड़ावाला के कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद गुजरात सरकार में हड़कंप मच गया। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने विधायक खेड़ावाला को जांच का सैंपल देने के बाद आवश्यक सावधानी नहीं बरतने का दोषी करार दिया है। CMO सचिव अश्विनी कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विधायक खेड़ावाला के क्षेत्र में कोरोना के कई मामले सामने आ चुके हैं। उन्हें जांच के लिए नमूना देने के बाद रिपोर्ट आने तक किसी से नहीं मिलना चाहिए था।
CMO की ओर से विधायक पर लगाया गया लापरवाही का आरोप
CMO सचिव अश्विनी कुमार ने विज्ञप्ति में विधायक खेड़ावाला पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विधायक के क्षेत्र में बढ़ते मामलों के कारण कर्फ्यू लगा हुआ है। वह इलाके के लोगों की मदद कर रहे थे। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा था। उन्हें दो दिन पहले बुखार और खांसी की शिकायत थी। ऐसे में उन्हें जांच रिपोर्ट आने तक किसी से भी नहीं मिलना चाहिए था।
विधायक से मिलने वालों को किया जा सकता है क्वारंटाइन
विधायक खेड़ावाला के बैठक में शामिल होने को लेकर अब मुख्यमंत्री रूपणी, उपमुख्यमंत्री पटेल सहित अन्य लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से क्वारंटाइन किया जा सकता है। हालांकि, इस संबंध में CMO सचिव ने अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विधायक खेड़ावाला से करीब 20 फीट की दूरी पर थे, फिर भी चिकित्सकों से सलाह कर निर्णय किया जाएगा। खेड़ावाला के साथ आए अन्य विधायकों को क्वारंटाइन किया जा सकता है।
भारत और गुजरात में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में बुधवार सुबह तक संक्रमण के 11,439 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 377 को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं 9,756 का इलाज चल रहा है और 1,306 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1,076 नए मामले सामने आए हैं और 38 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह गुजरात में अब तक 617 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा राज्य में 26 लोगों की मौत हो चुकी है।