Page Loader
पत्नी ने अपना फोन देने से किया इनकार तो गुस्साए पति ने कर दी हत्या

पत्नी ने अपना फोन देने से किया इनकार तो गुस्साए पति ने कर दी हत्या

Mar 09, 2020
03:55 pm

क्या है खबर?

मुंबई के चैंबूर इलाके में रविवार रात को एक व्यक्ति ने शराब के नशे में केवल इसलिए पत्नी को मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने अपना मोबाइल फोन देने से इनकार कर दिया। वारदात के बाद आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन परिवार के अन्य लोग और पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ पत्नी की हत्या का मामला दर्ज किया है।

वारदात

घर में घुसते ही मांगा था पत्नी से फोन

RCF थाना प्रभारी सोपान निघोट ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पति जेम्स जॉन कुरैया (51) है और मृतका उसकी पत्नी राबिया जेम्स कुरैया (45) है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नियमित शराब पीता था। रविवार रात को भी वह शराब पीकर घर पहुंचा। घर में घुसने के बाद जेम्स ने अपनी पत्नी से उसका मोबाइल फोने देने के लिए कहा था। उस दौरान उसकी पत्नी मोबाइल पर कुछ देख रही थी तो उसने फोन देने से इनकार कर दिया।

रसोई का चाकू

रसोई में रखे चाकू से किए कई हमले

पुलिस ने बताया कि राबिया के फोन देने से मना करने के कारण जेम्स गुस्से से पागल हो गया। उसने पत्नी को फिर से फोन देने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। इस पर आरोपी रसोई में गया और वहां रखा चाकू ले आया। चाकू लाते ही उसने अपनी पत्नी पर लगातार कई हमले किए। इससे राबिया बुरी तरह से जख्मी हो गई और अधिक खून बहने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

दूसरी पत्नी

मृतका थी आरोपी की दूसरी पत्नी

पुलिस ने बताया कि राबिया जेम्स की दूसरी पत्नी थी। उसकी पहली पत्नी मानखुर्द इलाके में रहती है। पहली पत्नी से विवाद होने के बाद उसने दूसरी शादी की थी। राबिया को उसकी नियमित शराब पीने की आदत अच्छी नहीं लगती थी और वह उसे शराब पीने से रोकती थी। इसको लेकर दोनों में विवाद भी होता रहता था। रविवार को फोन देने से इनकार करने पर उसने राबिया को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी का रिमांड लिया जाएगा।

बढ़ रही वारदातें

छोटी-छोटी बातों पर हत्या की बढ़ रही वारदातें

देश में छोटी-छोटी बातों पर पत्नी की हत्या करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। गत 5 फरवरी को फिरोजाबाद में एक युवक ने पत्नी के फोन पर अधिक बात करने को लेकर उसकी हत्या कर दी। इसी तरह 20 फरवरी को खंडवा में भी इसी कारण एक युवक ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था। दिसंबर 2019 में औरंगाबाद में पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने को लेकर उसकी हत्या कर दी।