कोरोना वायरस: भारत में 25.19 प्रतिशत मरीज हुए ठीक, पिछले 14 दिन में बड़ा उछाल
भले ही भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हो, लेकिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार तेजी से बढ़ रही है। पिछले 14 दिनों में इस आंकड़े में बड़ा इजाफा हुआ है और ठीक हुए मरीजों की संख्या 14 दिन पहले 13 प्रतिशत से बढ़कर अब 25.19 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस पर अपनी दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी।
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 630 मरीज
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, "कोरोना वायरस के मरीजों के ठीक होने की दर में पिछले कुछ दिनों में अच्छा ट्रेंड देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में 630 लोग ठीक हुए और ठीक हुए मरीजों की संख्या 8,324 हो गई है।" लव ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1,718 नए मामले सामने आए और सक्रिय मामलों की संख्या 23,651 है।
मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत, महिलाओं के मुकाबले पुरुषों पर ज्यादा असर
लव ने बताया कि देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत है और मरने वाले मरीजों में 65 प्रतिशत पुरुष और 35 प्रतिशत महिलाएं हैं। 60 से अधिक उम्र के लोग इससे सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं और मरने वाले में 61 प्रतिशत इसी आयु वर्ग से आते हैं। वहीं 14 प्रतिशत मौतें 45 साल से कम उम्र के लोगों मे हुईं। मरने वाले लगभग 78 प्रतिशत मरीजों को पहले से ही अन्य कोई बीमारी थी।
अब 11 दिन में दोगुने हो रहे मामले
कोरोना वायरस के मामले दोगुने होने की दर में भी लगातार सुधार हो रहा है और ये लॉकडाउन से पहले 3.4 दिन से बढ़कर 11 दिन पर पहुंच गई है। अगर राज्यों की बात करें तो कर्नाटक, लद्दाख, हरियाणा, उत्तराखंड और केरल में मामले दोगुने होने की दर 20 से 40 दिन के बीच में है। वहीं असम, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में ये 40 दिन से अधिक है। महाराष्ट्र और गुजरात में स्थिति राष्ट्रीय स्तर से खराब है।
बुधवार को किए गए 58,686 टेस्ट- लव
टेस्टिंग के बारे में बताते हुए लव ने कहा कि प्रतिदिन औसतन 49,000 टेस्ट किए जा रहे हैं और बुधवार को कुल 58,686 टेस्ट किए गए। उन्होंने सभी अस्पतालों को तय प्रोटोकॉल के तहत जांच के लिए केवल RTP-PCR टेस्ट का प्रयोग करने को कहा।
भारत में शाम पांच बजे तक कोरोना के 33,610 मामले
भारत में गुरुवार शाम पांज बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 33,610 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1,075 लोगों की मौत हुई है, वहीं 8,373 को सफल इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है। महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 9,915 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 432 जिलों की मौत हुई है। कोरोना वायरस के ज्यादातर नए मामले शीर्ष पांच राज्यों से सामने आ रहे हैं।
3 मई के बाद लॉकडाउन में दी जा सकती है ढील
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे भारत में 25 मार्च से राष्ट्रीय लॉकडाउन लगा हुआ है जो 3 मई तक चलना है। केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर इससे आगे की रणनीति पर विचार कर रही है। सरकार की ओर से मिले संकेतों की मानें तो लॉकडाउन का आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन कम मामले वाले इलाकों में लॉकडाउन के नियमों में छूट दी जाएगी। हॉटस्पॉट इलाकों में लॉकडाउन जारी रहेगा।