लॉकडाउन के बीच हरियाणा में भी खुले ठेके, जानिए कौनसी शराब पर कितना सेस लगेगा
देश में चल रहे लॉकडाउन से बिगड़ी अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए राज्य सरकारों की मांग पर केंद्र सरकार ने शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है। धीरे-धीरे सभी राज्यों में अलग-अलग नियम और बढ़े हुए टैक्स के साथ ठेके खोले जा रहे हैं। इसी क्रम में हरियाणा सरकार ने भी बुधवार से ठेके खोलने के आदेश जारी कर दिए। हालांकि, सरकार ने सभी तरह की शराब पर सेस लगाने की घोषणा की है।
शराब के लिए सुरा प्रेमियों को चुकानी होगी अधिक राशि
उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सरकार की ओर से विदेशी शराब की 375ml से बड़ी बोतल पर 50 रुपये और उससे छोटी बोतल पर 25 रुपए सेस लगाया जाएगा। भारतीय शराब की बोतल पर फुल, हाफ और क्वाटर पर क्रमश: 20, 15 और 5 रुपए सेस लगेगा। माइल्ड बीयर, रेगूलर बीयर पर 2 रुपए और स्ट्रॉन्ग बीयर पर 5 रुपए सेस लगेगा। देशी शराब पर फुल, हाफ और क्वाटर पर क्रमश: 5, 3 और 2 रुपए सेस लगेगा।
कंटेनमेंट जोन में नहीं खुलेंगे शराब के ठेके
उप-मुख्यमंत्री चौटाला ने बताया कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए राज्य के कंटेनमेंट क्षेत्र में शराब ठेके बंद रखने का निर्णय किया गया है। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में सभी शराब के ठेके सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे।
ठेका संचालकों को दिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने के निर्देश
उप-मुख्यमंत्री चौटाला ने बताया कि राज्य के शराब ठेका संचालकों को ठेकों पर एक साथ भीड़ नहीं होने देने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने, बिना मास्क वाले लोगों को शराब नहीं बेचने और एकसाथ पांच से अधिक लोगों के दुकान पर एकत्र नहीं होने देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा ठेका संचालकों को दुकानों के बाहर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुख्ता बेरिकेडिंग कराने और पुलिस द्वारा सभी ठेकों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार सुबह से ही ठेकों पर उमड़ी लोगों की भीड़
हरियाणा सरकार की ओर से ठेके खोलने का आदेश देने के बाद सुरा प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। करीब 40 दिन बाद शराब पीने की लालस में लोग तड़के से ही ठेकों के बाहर जमा हो गए। ठेके खुलने तक लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दो-दो मीटर की दूरी पर कतार के रूप में खड़ा किया। हालांकि, कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हुई।
दिल्ली सरकार ने 70 प्रतिशत बढ़ाया टैक्स
बता दें कि देश में शराब पर अब तक सबसे ज्यादा टैक्स दिल्ली सरकार ने लगाया है। सोमवार को ठेकों पर सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ने के बाद दोपहर 12 बजे तक सभी दुकानों को बंद कर दिया गया था। इसके बाद शाम को सरकार ने सभी तरह की शराब पर 70 प्रतिशत विशेष कोरोना फीस के रूप में टैक्स लगा दिया। हालांकि, इसके बाद भी मंगलवार को ठेकों पर लोगों की भीड़ उमड़ी रही और जमकर बिक्री हुई।
भारत और हरियाणा में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में बुधवार सुबह तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 49,391 पर पहुंच गई है। इनमें से 33,514 सक्रिय मामले हैं और 14,183 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब तक 1,694 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी प्रकार हरियाणा में 31 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 548 हो गई है और अब तक छह लोगों की मौत हुई है।