भाईचारे और एकता की मिसाल: केरल की मस्जिद में होगी हिंदू शादी
कई बार हिंदू-मुस्लिमों के बीच तनाव की खबरें आती हैं। वहीं कई ऐसी खबरें भी होती हैं जो दोनोें के बीच एकता की मिसाल बन जाती हैं। ऐसी ही खबर केरल से आई है, जहां इन दिनों एक मस्जिद में होने वाली हिंदू शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। पहली बार में सुनने में यह अजीब लग सकता है, लेकिन चेरुवल्लि मुस्लिम जमात समिति की कोशिश से यह सच होने जा रहा है।
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, केरल की मुस्लिम समिति ने हिंदू शादी करवाने का यह कदम अंजू नामक लड़की के परिवार की आर्थिक हालत सही नहीं होने के कारण उठाया है। समिति के सचिव नुजुमुद्दीन अलुमुट्टिल ने बताया, "लड़की के परिवार वाले हमारे पास आए और उन्होंने हमसे मदद मांगी, जिस पर गौर फरमाते हुए हम सब उनकी मदद के लिए तैयार हो गए।" फिलहाल इस शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
लड़की की आर्थिक स्थिति खराब होने का कारण
दरअसल एक साल पहले ही दुल्हन बनने वाली लड़की के पिता गुजर गए थे, जिस वजह से परिवार लड़की की शादी का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हो पा रहा था। ऐसे में मस्जिद समिति ने अंजू की शादी करवाने के साथ-साथ उसे 10 तोला सोना और दो लाख रुपये उपहार स्वरूप देने का फैसला किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह विवाह पूरी तरह हिंदू रीति-रिवाजों के साथ मस्जिद में ही होगा।
हिंदू रीति-रिवाजों के द्वारा संपन्न होगा यह विवाह
कार्यक्रम के मुताबिक, शरत शशि (दूल्हा) और अंजू (दुल्हन) का विवाह हिंदू रीति-रिवाजों के साथ 19 जनवरी की सुबह 11.30 से 12.30 बजे के बीच केरल स्थित अलप्पुझा की मस्जिद परिसर में होगा। बता दें कि इस विवाह की तैयारियों के साथ समिति ने एक हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे शादी के कार्ड द्वारा सभी को आमंत्रित भी किया है।
इस मदद के चलते मस्जिद की समिति ने दिया एक बेहतरीन संदेश
यह खबर लड़की की आर्थिक तौर पर मदद करने के साथ-साथ एक बेहतरीन संदेश भी देती है। देश में जहां एक और लगातार भाईचारा और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हो रही है। वहीं दूसरी ओर हर समुदाय में ऐसे लोग मौजूद हैं, जो हर गलत चीज को दरकिनार कर और आपसी रंजिशें भूलाकर एक-दूसरे की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। यकीनन इस तरह की मदद वाकई काबिल-ए-तारीफ है।