क्या गैलैक्सी अपार्टमेंट छोड़ रहे हैं सलमान खान? जानें सच्चाई
अभिनेता सलमान खान के घर का पता गैलैक्सी अपार्टमेंट है यह भाईजान के हर चाहने वाले को पता है। वहीं, सलमान को लेकर लंबे समय़ से खबरें हैं कि वह जल्द ही गैलैक्सी से एक बड़े बंगले में शिफ्ट होने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान अपने पेरेंट्स का घर छोड़कर बांद्रा में ही कहीं और शिफ्ट होने के लिए तैयार हैं। लेकिन हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान के फैन्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है।
सलमान गैलेक्सी अपार्टमेंट को कभी नहीं छोड़ेंगे- सोर्स
भाईजान के एक करीबी सोर्स ने डेक्कन क्रोनिकल को बताया, "सलमान कहीं नहीं जा रहे हैं। उनके शिफ्ट होने के र्यूमर्स समय-समय पर आते रहते हैं, लेकिन हमेशा की तरह इनमें सच्चाई नहीं है। सलमान गैलेक्सी अपार्टमेंट को कभी नहीं छोड़ेंगे। यह वही जगह है जहां वह पले-बढ़े हैं, यह उनका घर है।" रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कोई बात नहीं अगर अपार्टमेंट में उनके लिए पर्याप्त जगह नहीं है वह अपने वर्तमान घर से काफी लगाव है।
भाई अपने पेरेंट्स के बिना कहीं नहीं जाएंगे- सोर्स
सोर्स ने आगे बताया, "भाई अपने परिवार के साथ रहने पर ही जोर देते हैं। वह अपने पेरेंट्स के बिना कहीं नहीं जाएंगे और उनके पेरेंट्स वहां (गैलेक्सी) से कहीं और जाने के लिए तैयार नहीं हैं।" सोर्स ने आगे यह भी कहा, "शुक्र है कि भाई की निकट भविष्य में शादी नहीं हो रही है। कल्पना करें की अगर भाई की पत्नी को भी इसी छोटे से अपार्टमेंट में ही रहना होना तो।"
क्या थी रिपोर्ट्स?
दरअसल, रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सलमान को बांद्रा के चिंबई इलाके में देखा गया था, जहां वे साइट का जायजा लेने आए थे। वह पिछले दिनों से अपने नए घर की तलाश में थे जिसके बाद उन्होंने यह जगह फाइनल कर दी।
इन फिल्मों में दिखेंगे सलमान
वहीं, सलमान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म 'दबंग 3' है। इसमें सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा और साई मांजरेकर दिखाई देंगी। 'दबंग 3' में विलेन के किरदार में कन्नड़ अभिनेता सुदीप किच्छा दिखाई देंगे। फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी। सलमान की अगले साल ईद पर 'राधे: इंडियाज मोस्ट वांटेड कॉप' रिलीज़ होगी। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान के अपोजिट फिल्म में दिशा पटानी नज़र आएंगी। इसे प्रभूदेवा डायरेक्ट करेंगे।