
बंद नाक की समस्या लेकर अस्पताल पहुँचा व्यक्ति, डॉक्टर ने नाक के अंदर से निकाला दाँत
क्या है खबर?
आज के समय में कब किसको कौन सी बीमारी हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। आप जिस बीमारी के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं, अचानक से एक दिन वो बीमारी आपको हो सकती है।
अब चीन के ही इस व्यक्ति को ले लीजिए, जिसकी बंद नाक में पिछले 20 साल से एक दाँत निकल रहा था, जिसकी जानकारी इसको काफी समय बाद हुई।
हालाँकि, अब डॉक्टर ने दाँत को सर्जरी करके निकाल दिया है।
आइए जानें।
मामला
एक्स-रे रिपोर्ट से पता चली सच्चाई
दरअसल, चीन के 30 साल के झांग बिन्सेंग नाक बंद होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल पहुँचे।
डॉक्टर ने उनका एक्स-रे किया और रिपोर्ट देखने के बाद बताया कि उनके नथूने में एक सेंटीमीटर लंबा एक दाँत निकल आया है और यह पिछले 20 सालों से है।
बता दें कि झांग को पिछले तीन महीने से रात में साँस लेने में ज़्यादा दिक्कत हो रही थी। साथ ही उनके सूँघने की क्षमता भी कम हो रही थी।
इलाज
सर्जरी करके नाक से निकाला दाँत
ख़बरों के अनुसार, जब झांग 10 साल के थे तब एक बार गिरने की वजह से उनका दाँत टूटकर नथूने में चला गया था। इसके बाद दाँत ने वहीं अपनी जड़े विकसित कर ली थी।
लंबे समय के बाद बढ़ रहा दाँत कैविटी की वजह बन गया, क्योंकि उसकी सफ़ाई नहीं होती थी।
जब झांग की बीमारी का पता डॉक्टर को चला, तो उन्होंने 30 मिनट की सर्जरी करके झांग के नाक से दाँत को बाहर निकाला।
जानकारी
सर्जरी करने वाली डॉक्टर ने कहा ये
झांग की सर्जरी करने वाली डॉक्टर गुओ लॉन्मेई ने बताया, "जब नाक में कुछ चला जाता है तो छींक आने से या दूसरे तरीकों से वह चीज बाहर आ जाती है, लेकिन दाँत के साथ ऐसा नहीं हुआ।"
अन्य मामला
पहले भी सामने आ चूका है ऐसा ही मामला
इससे पहले ठीक ऐसा ही मामला 2014 में सउदी अरब में देखा गया था, जहाँ एक 22 वर्षीय युवक के नाक में दाँत निकल आया था।
दरअसल, युवक के नाक से बार-बार खून निकलता था, जिसके बाद वह डॉक्टर के पास गया।
डॉक्टर ने जाँच में पाया कि उसकी नाक में पिछले तीन सालों से एक दाँत बढ़ रहा था। इसके बाद युवक को जनरल एनेस्थिशिया दिया गया और नाक से दाँत को बाहर निकाला गया।