साढ़े तीन करोड़ रुपये में बिक सकता है 181 साल पुराना सिक्का, अगले सप्ताह होगी नीलामी
दुनिया में कई तरह के लोग हैं और सबके अलग-अलग शौक हैं। कुछ लोगों को डाक टिकट इकट्ठे करने का शौक है, तो कई लोगों को सिक्के इकट्ठे करने का शौक है। ये लोग पुराने-पुराने डाक टिकट और सिक्के पाने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं। हाल ही में ऐसे ही कलेक्टरों के लिए नीलामी के लिए एक 181 साल पुराना सिक्का रखा गया है, जिसके साढ़े तीन करोड़ में बिकने की उम्मीद है। आइए जानें।
नीलामी के लिए रखा गया है आधे डॉलर का दुर्लभ सिक्का
जानकारी के अनुसार, अमेरिका के बाल्टीमोर के नीलामी घर बोवर्स गैलरी में 181 साल पुराना एक आधे डॉलर का दुर्लभ सिक्का रखा गया है। ख़बरों के अनुसार, इस दुर्लभ सिक्के की नीलामी अगले सप्ताह की जाएगी। नीलामी घर ने सिक्के की अनुमानित क़ीमत पाँच लाख डॉलर (लगभग 3.59 करोड़ रुपये) बताई है। हालाँकि, यह सिक्का कितने में नीलाम होता है, यह तो नीलामी के बाद ही पता चल पाएगा।
1833 में बनाए गए थे ऐसे केवल 20 सिक्के
स्मिथसोनियन इंस्टीट्यूशन के अनुसार, 1838 में इस तरह के सिर्फ़ 20 सिक्कों को बनाया गया था और दुनियाभर में ऐसे केवल 11 सिक्के ही बचे हैं। अन्य नौ सिक्के नष्ट हो चुके हैं या उनके बारे में जानकारी नहीं है। इन सिक्कों पर एक तरफ़ एक महिला के चित्र को उकेरा गया है, जबकि दूसरी तरफ़ अमेरिका के राष्ट्रीय पक्षी ईगल का चित्र बना हुआ है। यह सिक्का ऐतिहासिक दृष्टि से काफ़ी महत्वपूर्ण है।
साढ़े चार करोड़ रुपये में बिका था 300 साल पुराना फूलदान
इससे पहले चीन में एक 300 साल पुराना फूलदान साढ़े चार करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था। जानकारी के अनुसार, फूलदान को एक ब्रिटिश व्यक्ति ने चैरिटी शॉप की नीलामी में 90 रुपये में ख़रीदा था। जब व्यक्ति को इस फूलदान के बारे में पता चला, तो उसने फूलदान की नीलामी का फ़ैसला लिया। हाल ही में चीन के एक व्यक्ति ने नीलामी में 4.48 करोड़ रुपये की बोली लगाकर 300 साल पुराने फूलदान को अपने नाम कर लिया।