सोने से बनी इस टॉयलेट सीट पर जड़े हैं 40,815 हीरे, कीमत 8.5 करोड़ रुपये
दुनिया में कई ऐसी चीजें मौजूद हैं, जिसके बारे में सुनकर जल्दी विश्वास नहीं होता है। अगर आपसे कोई कहे कि दुनिया में करोड़ों रुपये की कीमत की टॉयलेट सीट मौजूद हैं, तो आप तुरंत उसकी तुलना अपने टॉयलेट से करने लगेंगे कि हमारा टॉयलेट तो मात्र 2,000 रुपये का है। लेकिन आपको बता दें कि इस दुनिया में एक ऐसा टॉयलेट भी मौजूद है, जो सोने और हीरों से बना है और उसकी कीमत 8.5 करोड़ रुपये है।
टॉयलेट सीट पर लगा है बुलेट प्रूफ ग्लास
जानकारी के अनुसार, दूसरे चायना इंटरनेशनल इंपोर्ट एक्सपो में 12 लाख डॉलर (लगभग 8.5 करोड़ रुपये) की एक सोने की टॉयलेट सीट पेश की गई। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह पूरी शुद्ध सोने से बनी है और इसमें 40,815 हीरे लगे हुए हैं। ख़बरों के अनुसार, इस टॉयलेट सीट को हांगकांग की अरोन शुम ज्वेलरी फ़र्म के लिए कोरोनेट ने डिज़ाइन किया है। हीरों को टॉयलेट सीट पर एक बुलेट प्रूफ ग्लास के अंदर रखा गया है।
टॉयलेट पर लगे हीरों का वजन है 334.68 कैरेट
टॉयलेट सीट पर लगाए गए 40,815 हीरों का कुल वजन 334.68 कैरेट है। ज्वेलरी फ़र्म ने बताया कि उनकी कोशिश है कि टॉयलेट में सबसे ज़्यादा डायमंड सेट कैटेगरी के तहत इसे गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने किया था एक्सपो का उद्घाटन
अगर यह रिकॉर्ड बन जाता है, तो अरोन शुम का यह 10वाँ गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा। इसके अलावा इस इंपोर्ट एक्सपो में हीरा जड़ित गिटार भी रखा गया है। गिटार में जड़े हीरों का वजन 400 कैरेट है और उसकी कीमत 14 करोड़ रुपये से ज़्यादा है। इसके साथ ही गुलाबी रंग की हीरे से जड़ी जूतियाँ भी हैं, जिनकी क़ीमत 30 करोड़ रुपये है। छह दिवसीय एक्सपो का उद्घाटन मंगलवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने किया था।
भारत में बनाई गई सोने और हीरे की श्रीमद्भागवत गीता
इससे पहले भारत में सोने और हीरे से जड़ित श्रीमद्भागवत गीता को बनाया गया था। गीता को बनाने के लिए बेशक़ीमती हीरे और 24 कैरेट होने का इस्तेमाल किया गया था। गीता का वजन 16 किलोग्राम है और कीमत लगभग 22 करोड़ रुपये है। इसे वडोदरा के पुष्टिमार्गीय इंटीरियर डिज़ाइनर ब्रजेश शाह सहित उनकी टीम के 26 लोगों ने बनाने के लिए काफी मेहनत की थी और इसे बनाने में लगभग सात साल का समय लगा था।