Page Loader
लॉर्ड्स टेस्ट: बढ़त हासिल करने में नाकाम रही भारतीय टीम, ऐसा रहा तीसरा दिन 
भारत ने पहली पारी बनाए 387 रन (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

लॉर्ड्स टेस्ट: बढ़त हासिल करने में नाकाम रही भारतीय टीम, ऐसा रहा तीसरा दिन 

Jul 12, 2025
11:16 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी पहली पारी में केएल राहुल के शतक (100) की मदद से 387 रन बनाए। इसके साथ ही भारतीय पारी के बाद किसी टीम को बढ़त नहीं मिल सकी। बता दें कि इंग्लैंड ने भी 387 रन बनाए थे। वहीं तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 2/0 का स्कोर बनाया है। आइए तीसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।

राहुल 

राहुल और पंत ने पारी को दी स्थिरता 

कल के स्कोर 145/3 से आगे खेलने उतरी भारतीय पारी को राहुल और पंत ने स्थिरता दी। इस जोड़ी ने 141 रन की साझेदारी की और टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे पंत 112 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए। दिलचस्प रूप से पंत दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हुए।

राहुल 

राहुल ने जड़ा शतक 

राहुल ने टिककर बल्लेबाजी करते हुए तीसरे दिन के दूसरे सत्र के दौरान शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का कुल 10वां और मौजूदा सीरीज में दूसरा शतक रहा। इंग्लिश टीम के विरुद्ध उनके बल्ले से निकलने वाली यह कुल 5वीं शतकीय पारी रही। वह 177 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए। राहुल ने इस टीम के खिलाफ अब तक 16 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 29 पारियों में 1,200 से अधिक रन बनाए हैं।

रिकॉर्ड्स 

राहुल ने बनाए ये रिकॉर्ड्स 

राहुल लॉर्ड्स में 2 शतक लगाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज बने। उनके अलावा विदेशी सलामी बल्लेबाजों में बिल ब्राउन, गॉर्डन ग्रीनिज और ग्रीम स्मिथ भी 2-2 टेस्ट शतक लगा चुके हैं। राहुल ने पारी की शुरुआत करते हुए इंग्लैंड की धरती पर अपना चौथा शतक लगाया। वह इंग्लैंड में बतौर सलामी बल्लेबाज सर्वाधिक शतक वाले भारतीय हैं। उन्होंने इंग्लैंड में अब तक कुल 12 मैचों की 23 पारियों में 43.18 की औसत से 950 रन बनाए हैं।

साझेदारी 

जडेजा और रेड्डी ने की उपयोगी साझेदारी 

एक समय भारत ने 254 रन के स्कोर पर अपना 5वां विकेट खोया था, तब जडेजा और नितीश रेड्डी ने पारी को संभाला। इस जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। ऑलराउंडर रेड्डी 91 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का 25वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर (23) के साथ मिलकर 50 रन भी जोड़े। जडेजा 72 रन बनाकर आउट हुए।

जानकरी 

बढ़त बनाने में नाकाम रही भारतीय टीम 

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह नौवां ऐसा मौका है, जब दोनों पारियां बराबरी पर समाप्त हुई और किसी भी टीम को बढ़त नहीं मिल सकी। एक समय भारत का स्कोर 376/6 था और टीम ने आखिरी 4 विकेट 11 रन में गंवाए।