Page Loader
अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम में वापसी की जताई इच्छा, बोले- मैं टेस्ट खेलना चाहता हूं
रहाणे ने 2023 में खेला था अपना आखिरी टेस्ट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम में वापसी की जताई इच्छा, बोले- मैं टेस्ट खेलना चाहता हूं

Jul 12, 2025
09:00 pm

क्या है खबर?

लम्बे समय से भारतीय क्रिकेट टीम की योजनाओं से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे ने वापसी की इच्छा जताई है। दरअसल, इस समय भारतीय टीम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट खेल रही है। रहाणे भी इस मैच को देखने के लिए मैदान पर मौजूद हैं। रहाणे ने माइकल एथरटन और नासिर हुसैन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान टीम में वापसी की बात कही है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।

बयान 

मैं अब भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं- रहाणे

37 वर्षीय रहाणे ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, "यहां आकर अच्छा लग रहा है। मैं अब भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलने का बहुत शौक है और इस समय मैं अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं। मैं यहां कुछ दिनों के लिए ही आया हूं और मैंने अपने ट्रेनिंग के कपड़े साथ रखे हैं ताकि मैं खुद को फिट रख सकूं। हमारा घरेलू सत्र शुरू हो रहा है, इसलिए तैयारी अभी शुरू हुई है।"

करियर 

रहाणे ने भारत के लिए खेले हैं 85 टेस्ट 

रहाणे ने भारत की ओर से जुलाई 2023 में अपना आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने भारत के लिए 85 टेस्ट की 144 पारियों में 38.46 की औसत से 5,077 रन बनाए हैं। इसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 90 वनडे में 35.26 की औसत के साथ 2,962 रन बनाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 20 पारियों में 20.83 की औसत के साथ 375 रन बनाए हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें रहाणे का वीडियो