
लॉर्ड्स टेस्ट: रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड खिलाफ जड़ा लगातार तीसरा अर्धशतक, हासिल की यह उपलब्धि
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के तीसरे दिन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (72) खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 25वां और इंग्लैंड के खिलाफ 9वां अर्धशतक रहा। इसी तरह यह उनका इस सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक भी रहा है। उनकी पारी की बदौलत भारतीय टीम इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर के करीब पहुंच पाई। आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही जडेजा की पारी और साझेदारी?
भारत को अपनी पहली पारी में 248 रन के कुल स्कोर पर ऋषभ पंत (74) के रूप में चौथा झटका लगा था। उसके बाद बल्लेबाजी पर आए जडेजा ने नितीश रेड्डी (30) के साथ छठे विकेट के लिए 62 रन और वाशिंगटन सुंदर के साथ 7वें विकेट के लिए 50 रन की अहम साझेदारी कर टीम को मजबूती दी। वह अपनी पारी में 131 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 72 रन बनाकर रन आउट हुए।
उपलब्धि
जडेजा ने हासिल की यह खास उपलब्धि
इस अर्धशतकीय पारी के साथ जडेजा भारत के लिए टेस्ट में नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस क्रम पर 28 बार 50+ के स्कोर किए हैं। इस सूची में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (38) पहले और कपिल देव (35) दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर जडेजा के साथ पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी तीसरे पायदान पर बने हुए हैं।
करियर
कैसा रहा है जडेजा का टेस्ट करियर?
जडेजा ने अपना पहला टेस्ट साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था। उन्होंने अब तक 83 मुकाबले खेले हैं और इसकी 155 पारियों में 24.87 की औसत से 326 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 15 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 का रहा है। बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 123 पारियों में 36.36 की औसत से 3,636 रन बनाए हैं। इसमें 25 अर्धशतक के साथ 4 शतक भी शामिल है।