कोरोना की दहशत: 12 लाख यात्रियों ने कैंसिल कराए टिकट, रेलवे को 85 करोड़ का नुकसान
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के आगे पूरी दुनिया बेबस नजर आ रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से इसे महामारी घोषित किए जाने के बाद सभी देशों के लोग चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार ऐहतियात बरत रहे हैं। इसके चलते लोग अब ट्रेन में भी सफर करने से बचने लगे हैं। यही कारण है कि देश में गत 12 दिनों में 12 लाख यात्रियों ने अपने रेल टिकट कैंसिल करा दिए।
रेलवे को हुआ 85 करोड़ रुपये का नुकसान
दिल्ली यात्री आरक्षण प्रणाली के आंकड़ों के अनुसार कोरोना के खौफ के चलते 1 से 12 मार्च तक कुल 12 लाख 29 हजार लोगों ने अपने यात्रा टिकट कैंसिल कराए हैं। इससे रेलवे को 85 करोड़ तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसी तरह 1 से 12 फरवरी के बीच लगभग 7 लाख लोगों ने टिकट कैंसिल कराए थे। ऐसे में मार्च में फरवरी की तुलना में लगभग पांच लाख अधिक यात्रियों ने अपनी यात्रा कैंसिल की है।
देश में प्रतिदिन होता है 20 हजार ट्रेनों का संचालन
बता दें कि रेलवे की ओर से देशभर में प्रतिदिन 20 हजार ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इससे रेलवे को सालाना 1.97 लाख करोड़ रुपये की राजस्व आय होती है, लेकिन कोरोना के कारण रेलवे की आय में भारी कमी आई है।
एक लाख पर्यटकों ने कैंसिल की दिल्ली की यात्रा
कोरोना वायरस का बड़ा असर देश के पर्यटन पर भी पड़ रहा है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के उपाध्यक्ष राजीव मेहरा ने बताया कि दिल्ली में मार्च और अप्रैल में डेढ़ लाख से अधिक विदेशी पर्यटक आते हैं, लेकिन इस बार कोरोना के कारण विदेशी पर्यटकों के आने पर रोक लगाई गई है। फरवरी में एक लाख से अधिक पर्यटकों ने दिल्ली की यात्रा कैंसिल कर दी। पर्यटक न होने से होटल और गेस्ट हाउस खाली पड़े हैं।
पर्यटकों के नहीं आने से होगा 18 अरब रुपये का नुकसान
उपाध्यक्ष राजीव मेहरा ने बताया कि ईस्टर पर्व पर जर्मनी, लंदन, स्पेन, इटली, सहित यूरोप के दूसरे देशों से बड़ी संख्या में पर्यटक भारत घूमने आते हैं। इस अवधि में डेढ़ लाख से अधिक पर्यटकों के भारत आने की उम्मीद थी, लेकिन वो अब नहीं आ पाएंगे। इससे देश के पर्यटन उद्योग को 18 अरब रुपये का नुकसान होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पर्यटकों की कमी के कारण होटल और टैक्सी उद्योग को भी बड़ा नुकसान होगा।
रोड ट्रैफिक में आई बड़ी कमी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक कोरोना वायरस के खौफ के कारण लोगों ने घरों से भी बाहर निकलना कर दिया है। यही कारण है कि DND, आश्रम चौक, नोएडा लिंक रोड पर ट्रैफिक के अनुसार यात्रा के समय में 15 मिनट तक की कमी देखी जा रही है। इसी तरह मेट्रो सूत्रों की मानें तो कोरोना की आशंका के कारण NCR क्षेत्र से मेट्रो के जरिए दिल्ली आने वाले यात्रियों की संख्या में भी कमी आई है।
हवाई यात्रा करने वालों की भी घटी संख्या
कोरोना वायरस का असर हवाई यात्रियों पर दिखने लगा है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार कोरोना से पहले इस एयरपोर्ट से प्रतिदिन 25 हजार यात्री यात्रा करते थे, लेकिन अब यह संख्या 36 प्रतिशत तक कम हो गई है। वर्तमान में एयरपोर्ट से प्रतिदिन करीब 16 हजार यात्री ही यात्रा कर रहे हैं। इसका एक कारण विदेशियों के वीजा कैंसिल भी होना है। ऐसे में आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या और घटेगी।
कोरोना से अब तक हुई 5,000 से अधिक लोगों की मौत
दुनिया में कोरोना वायरस के प्रकोप का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब तक पूरी दुनिया में इससे 5,077 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी इससे दो लोगों मौत हो गई है और 80 से अधिक इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं, जबकि पूरी दुनिया में एक लाख 40 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित है। प्रतिदिन बढ़ती मृतकों की संख्या और संक्रमितों के ग्राफ के कारण लोगों इसकी बड़ी दहशत बनी हुई है।