Page Loader
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए क्या-क्या कदम उठा रहे हैं अलग-अलग देश?

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए क्या-क्या कदम उठा रहे हैं अलग-अलग देश?

Mar 11, 2020
01:25 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस (COVID-19) दुनिया के 100 से अधिक देशों में फैल चुका है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुए इस वायरस की चपेट में एक लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं और हजारों लोगों की जान जा चुकी है। भारत में अभी तक 52 लोग इससे संक्रमित मिले हैं। ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री भी इस वायरस से संक्रमित हैं। आइये जानते हैं कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अलग-अलग देश क्या उपाय अपना रहे हैं।

ऐहतियात

एयरपोर्ट पर हो रही है मेडिकल स्क्रीनिंग

अधिकतर देशों में चीन, इटली, ईरान और साउथ कोरिया से वापस गए लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे। इसके बाद देशों ने ऐसे लोगों की पहचान के लिए एयरपोर्ट पर मेडिकल स्क्रीनिंग शुरू की थी। भारत समेत कई देशों पर विदेशों से आने वाले लोगों की बुखार आदि की जांच की जा रही है। अगर किसी व्यक्ति में वायरस के लक्षण दिखते हैं तो उसे विशेष रूप से तैयार किए गए कैंपों में रखा जा रहा है।

जानकारी

इटली में रेलवे स्टेशन पर भी हो रहा चेकअप

चीन के बाद इटली इस वायरस का हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों का चेकअप किया जा रहा है। अमेरिका ने पिछले 14 दिनों में चीन और ईरान गए लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

ऐहतियात

स्कूल-कॉलेज किये जा रहे हैं बंद

UNESCO के मुताबिक, 14 देशों ने वायरस का प्रकोप रोकने के लिए अपने यहां सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए हैं, जबकि 13 देशों ने अपने कई इलाकों के स्कूल और कॉलेज बंद किए हैं। स्पेन ने मैड्रिड क्षेत्र के सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया है। वहीं इंग्लैंड और जर्मनी में थोड़े समय के लिए स्कूल-कॉलेज बंद किए गए हैं। सफाई करने के बाद इन्हें फिर से खोला जाएगा।

ऐहतियात

स्पोर्ट्स इवेंट्स किए जा रहे हैं रद्द

कई देशों ने कोरोना वायरस को देखते हुए अपने यहां होने वाले सभी स्पोर्ट्स इवेंट पर रोक लगा दी है और कई देशों में खाली स्टेडियम में मैच खेले जा रहे हैं। वायरस की वजह से कैलिफॉर्निया में होने वाली इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट रद्द हो गई है। ग्रीस में अगले दो सप्ताह में होने वाले सभी प्रोफेशनल स्पोर्ट्स इवेंट्स में दर्शक नहीं आएंगे। इसके अलावा इटैलियन फुटबॉल लीग के मैच अगले महीने तक स्थगित कर दिए गए हैं।

ऐहतियात

म्यूजियम और पर्यटन स्थल बंद किए गए

दुनिया के कई मशहूर पर्यटन स्थलों को कोरोना वायरस के कारण या तो बंद कर दिया गया है या उनमें प्रवेश सीमित कर दिया गया है। चीन के शंघाई का डिज्नी रिजॉर्ट महीने बाद आंशिक रूप से खुला है, जबकि जापान और हांगकांग के डिज्नी थीम पार्क अभी भी बंद हैं। इटली मे कई पर्यटन स्थलों को अस्थायी तौर पर बंद किया गया है। वहीं रोम में कोलिसियम और दूसरे पर्यटन स्थान 3 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं।

ऐहतियात

लोगों के बाहर निकलने या इकट्ठा होने पर रोक

कई देशों में वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। चीन में भीड़ के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा गई है। इटली के प्रधानमंत्री ने लोगों को घर पर रहने और यात्रा करने के लिए परमिशन लेने का ऑर्डर जारी किया है। ईरान के चार शहरों में यात्रा पर आंशिक प्रतिबंध है। साथ ही यहां विदेशियों के प्रतिबंध पर रोक है। उत्तर कोरिया ने 380 विदेशियों को एकांत में रखा है।