
पंजाब: दलित को खंभे से बांधकर पीटा, पानी मांगा तो जबरदस्ती पिलाया पेशाब
क्या है खबर?
पंजाब के संगरूर में एक दलित को पीटने और पेशाब पीने के लिए मजबूर करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने उसे खंभे से बांधकर पीटा और जब उसने पीने के लिए पानी मांगा तो उन्होंने उसे जबरदस्ती पेशाब पिलाया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
मामला
आरोपियों ने पंच के घर से पीड़ित को उठाया
मामला संगरूर से 55 किलोमीटर दूर लेहरा के पास स्थित चंगलीवाला गांव का है। पुलिस के अनुसार, गांव के जगमेल सिंह का 21 सितंबर को किसी बात को लेकर रिंकू से झगड़ा हुआ था लेकिन बाद में उनके बीच समझौता हो गया।
इसके बाद 7 नवंबर को सुबह नौ बजे रिंकू और उसका साथी बिंदर जगमेल को एक पंच के घर से उठा रिंकू के घर ले आए, जहां उनका एक और साथी अमरजीत पहले से ही मौजूद था।
शिकायत
खंभे से बांध जगमेल की लाठी-डंडे से पिटाई
आरोपों के अनुसार, आरोपियों ने जगमेल को रिंकू के घर लाने के बाद एक खंभे से बांध दिया और जमकर पीटा।
रिंकू, बिंदर और अमरजीत के अलावा एक अन्य आरोपी लकी ने भी पीड़ित की पिटाई की।
जगमेल के बयान के अनुसार, "आरोपियों ने मुझे लाठी और डंडों से पीटा। जब मैंने पानी मांगा तो उन्होंने मुझे जबरन पेशाब पिलाया।"
शिकायत मिलने के बाद लेहरा पुलिस स्टेशन ने बुधवार को मामले में केस दर्ज किया।
केस
IPC और SC/ST कानून के तहत दर्ज किया गया केस
चारों आरोपियों के खिलाफ अपहरण, गैरकानूनी तरीके से बंदी बनाने, गैर इरादतन हत्या के प्रयास और जानबूझ कर चोट पहुंचाने के लिए IPC की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
इसके अलावा उन पर SC/ST (अत्याचार निरोधक) कानून के तहत भी केस दर्ज किया गया है।
जिला DSP बूटा सिंह ने गुरूवार को बयान देते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।