घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उत्तराखंड की इन खूबसूरत जगहों का करें रुख
उत्तराखंड भारत का बेहद प्रसिद्ध और खूबसूरत राज्य है जो पर्यटकों को अपनी ओर आसानी से आकर्षित कर लेता है। यह एक ऐसा स्थान है जो हिमालय की खूबसूरती के साथ-साथ सांस्कृतिक सभ्यता और आध्यात्मिकता को भी दर्शाता है। इसलिए आज हम आपको उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जाकर आप कुछ देर तक अपनी सारी चिंताओं को भूलाकर अपने जीवन के पलों का मजा ले सकते हैं।
नैनीताल
नैनीताल उत्तराखंड के हिमालयन बेल्ट की कुमाऊं पहाड़ियों के मध्य में स्थित है। यह राज्य के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है। इसके खूबसूरत परिदृश्य और शांत वातावरण के कारण पर्यटकों के लिए यह जगह स्वर्ग के समान है और यहां के विहंगम दृश्य भी बहुत लोकप्रिय है। इसके अलावा हरी-भरी पहाड़ियां, ओल्ड कॉटेज और यहां के बाजार, जिनमें लकड़ी से बने कलाकारी वाले सामान मिलते हैं, भी आपको अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।
जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
भारत का सबसे पहला वन्य जीव उद्यान जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान है। 1974 में यह उद्यान सबसे पहले बाघ अभ्यारण्य के रूप में उभरकर सामने आया था। सबसे पुराना यह अभ्यारण्य बिल्लियों की एक अनोखी जाति, एक अलग किस्म के बाघों और अन्य जंगली जातियों जैसे फिशिंग बिल्लियां, हिमालयी तहर, सीरो आदि जैसे जीवों के लिए भी विश्व प्रसिद्ध है। अगर आप इन वन्यजीवों के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो इस उद्यान की सैर जरुर करें।
ऋषिकेश
ऋषिकेश को गढ़वाल हिमालय के मुख्य द्वार और दुनिया के योग कैपिटल के रूप में भी जाना जाता है। दुनियाभर के पर्यटक योग, रिवर राफ्टिंग और ट्रैवलिंग का मजा लेने के लिए ऋषिकेश आना पसंद करते हैं। बता दें कि ऋषिकेश को भारत के एडवेंचर स्पोर्ट्स के केंद्र के रूप में भी विकसित किया गया है। यहां व्हाइट वाटर राफ्टिंग, फ्लाइंग फॉक्स, माउंटेन बाइकिंग, बंजी जंपिंग आदि के शौकीनों की शानदार भीड़ देखने को मिलती हैं।
मसूरी
मसूरी एक ऐसा पर्यटन स्थल है जो दुनियाभर के पर्यटकों को अपनी खूबियों और विशेषताओं की वजह से आसानी से अपनी ओर आकर्षित करने में हमेशा सफल रहता है। गढ़वाल हिमालय पर्वत माला की तलहटी के बीचो-बीच स्थित मसूरी को"क्वीन ऑफ द हिल्स" के नाम से भी जाना जाता है। मसूरी में आमतौर पर शांत और सुखद वातावरण बना रहता है, जिसका अनुभव लेकर आप सुकून महसूस कर सकते हैं।
हरिद्वार
हरिद्वार, उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में गंगा नदी के तट पर स्थित एक खूबसूरत प्राचीन शहर है। हरिद्वार कई तरह के आश्रमों, मंदिरों और संकरी गलियों से संपन्न है और यहां का मुख्य आकर्षण यहां बहती पवित्र गंगा नदी है। बता दें कि यहां हर 12 सालों में एक बार हरिद्वार में विश्व प्रसिद्ध कुंभ के मेले का आयोजन किया जाता है, जिसका आनंद लेने के लिए पूरे भारत वर्ष से पर्यटक आते हैं।