जाते-जाते दिल्ली में हिंसा और पाकिस्तान पर ये बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अपने भारत दौरे के अंतिम दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई मुद्दों पर बात की। इसमें जब उनसे नागरिकता कानून (CAA) को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत हमलों के बारे में सुना, लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता के पक्ष में हैं। इस बीच उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता का प्रस्ताव भी दिया।
दो दिन से दिल्ली में चल रही है हिंसा
सोमवार को जिस समय ट्रंप अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर आए तभी से उत्तर-पूर्व दिल्ली के कई इलाकों में CAA विरोधियों और समर्थकों के बीच हिंसा हो रही है। इस हिंसा में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 150 से अधिक लोग घायल है। मरने वालों में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं। अर्धसैनिक बल, दिल्ली पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) स्थिति पर नियंत्रण लाने की कोशिश कर रहे हैं।
ट्रंप बोले- नहीं की प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब ट्रंप से इस हिंसा के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मैंने व्यक्तिगत हमलों के बारे में सुना, लेकिन इसके बारे में चर्चा नहीं की। ये भारत के ऊपर है। आशा है कि वे अपने लोगों के लिए सही फैसला लेंगे।" धार्मिक आजादी के सवाल पर उन्होंने कहा, "हमने धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में भी बात की। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि लोगों के पास धार्मिक स्वतंत्रता हो। उन्होंने इस पर कड़ी मेहनत की है।"
भारत-पाकिस्तान संबंधों में मध्यस्थता का प्रस्ताव
पाकिस्तान पोषित आतंकवाद के सवाल पर ट्रंप ने कहा, "इस पर आज हमने लंबी चर्चा की। इसमें कोई शक नहीं कि ये एक समस्या है। मैं जो कर सकता हूं करूंगा क्योंकि दोनो लोगों (प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान) से मेरे संबंध अच्छे हैं। मध्यस्थता के लिए मैं जो भी कर सकता हूं, मैं करूंगा। वे (पाकिस्तान) कश्मीर पर कार्य कर रहे हैं। कश्मीर कई लोगों की आंखों का कांटा रहा है। हर कहानी के दो पक्ष हैं।"
कश्मीर विवाद में मध्यस्थता से किया इनकार
ट्रंप के इस बयान पर जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वे कश्मीर विवाद में मध्यस्थता का प्रस्ताव दे रहे हैं तो उन्होंने कहा, "मैंने इस पर कुछ नहीं कहा। कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच एक बड़ी समस्या है। वे अपनी समस्या को सुलझा लेंगे। वे पिछले काफी समय से ऐसा कर रहे हैं।" बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद ट्रंप ने कश्मीर विवाद में मध्यस्थता का प्रस्ताव दिया था।
सबसे अधइक टैरिफ लगाता है भारत- ट्रंप
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने अमेरिकी वस्तुओं पर भारत के टैरिफ पर भी बात की। उन्होंने कहा, "हम पर भारी टैरिफ लगाया जा रहा है। मेरा मानना है कि जब आप भारत के साथ सौदा करते हो तो आपको सबसे अधिक टैरिफ देना होता है। हार्ले-डेविडसन जब यहां मोटरसाइकिल भेजते हैं तो उन्हें बहुत अधिक टैरिफ देना होता है और जब भारत हमारे यहां कुठ भेजता है तो कोई टैरिफ नहीं लगता।"
भारत-अमेरिका के बीच तीन अरब डॉलर का रक्षा समझौता
इससे पहले दिन में भारत और अमेरिका के बीच तीन अरब डॉलर का रक्षा समझौता हुआ। इसके तहत भारत अमेरिका से हेलीकॉप्टर खरीदेगा। द्विपक्षीय बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए।