Page Loader
जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड से हमला, 29 लोग घायल

जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड से हमला, 29 लोग घायल

Mar 07, 2019
02:47 pm

क्या है खबर?

जम्मू बस स्टैंड पर बड़ा धमाका होने की खबर है। इस धमाके में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के अस्पताल में ले जाया गया है। यह धमाका बस स्टैंड में खड़ी बस के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि यह एक ग्रेनेड हमला है। अभी तक यह पता नहीं चला है कि हमले के पीछे किसका हाथ है। भीड़भाड़ वाले इलाके में हुए इस धमाके में 29 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।

जानकारी

सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी

पुलवामा हमले के बाद सीमा पर दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। पिछले कई दिनों से लगातार पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। इसे देखते हुए सीमा रेखा के पास सुरक्षा कड़ी की गई है।

ट्विटर पोस्ट

ANI ने दी जानकारी

हमला

ग्रेनेड फेंककर हमलावर फरार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर बस स्टैंड में खड़ी बस पर ग्रेनेड फेंककर फरार हो गया। जिस बस के पास यह ग्रेनेड फेंका गया, उस बस में कई सवारियां बैठी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जांच अभियान शुरू कर दिया है। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर फल मंडी है, जहां मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।

ट्विटर पोस्ट

हमले में 18 घायल- पुलिस

पुरानी घटनाएं

बीते 10 महीनों में तीसरी ऐसी घटना

इस इलाके में बीते 10 महीनों में हुई यह तीसरी ऐसी घटना है। पिछले साल 28 दिसंबर को आतंकियों ने बस स्टैंड के पास बने पुलिस स्टेशन पर हैंड ग्रेनेड फेंका था। इससे पहले पिछले साल ही मई में आतंकियों ने बीसी रोड पर बन रहे बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंका था। इस हमले में तीन पुलिसवाले और एक नागरिक घायल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए जल्द ही हमलावर को गिरफ्तार कर लिया था।

ट्विटर पोस्ट

हमले के बाद का वीडियो