श्रीनगर हाइवे पर जा रहे CRPF काफिले के पास कार में ब्लास्ट, याद आया पुलवामा हमला
शनिवार सुबह जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर ऐसी घटना हुई, जिसने पुलवामा हमले की यादें ताजा कर दी। हाइवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का काफिले जा रहा था। इसी दौरान हाइवे पर एक कार में धमाका हो गया। धमाके में कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं CRPF की एक बस को मामूली नुकसान पहुंचा है। बता दें, पुलवामा हमले के दौरान भी आतंकी ने विस्फोटकों से भरी कार को CRPF की बस से टकरा दिया था।
धमाके की जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि कार में 2 सिलेंडर, यूरिया और तेल की बोतलें थीं। गनीमत यह रही कि धमाके में किसी जवान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। घटना के थोड़ी देर बाद 40 CRPF जवानों वाला काफिला आगे बढ़ गया। सुरक्षा एजेंसियों ने धमाके की जांच शुरू कर दी है। बता दें, कुछ दिन पहले ही खुफिया एजेंसियों ने इस हाइवे पर हमले का अलर्ट जारी किया था।
धमाके में कोई हताहत नहीं
इन बातों से मिल रहे साजिश के संकेत
पुलवामा हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हुए थे। इस हमले को भी ऐसे ही अंजाम दिया गया था। जब CRPF का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था, तभी आतंकी ने विस्फोटकों से भरी कार को काफिले से टकरा दिया था। आज की घटना के बाद कार का ड्राइवर फरार है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कार को हाइवे पर कौन लेकर आया। पुलिस ने ड्राइवर और मालिक की तलाश शुरू कर दी है।
याद आया पुलवामा हमला
इस धमाके ने पुलवामा हमले की याद दिला दी। पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने CRPF काफिले पर हमला किया था। इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम सीमा पर पहुंच गया था। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी कैंपों पर बमबारी की थी। इसके अगले दिन पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में घुस आए थे।