कोरोना वायरस: देश में संक्रमितों की संख्या 12 लाख पार, बीते दिन मिले 45,720 नए मरीज
देश में बीते दिन मिले रिकॉर्ड नए मरीजों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 12 लाख से पार हो गई है। बीते 24 घंटों में देश में 45,720 नए मरीज मिले और 1,129 लोगों की मौत हुई। यह एक दिन में मिले नए मरीजों और मौतों की सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 12,38,635 हो गई है। इनमें से 4,26,167 सक्रिय मामले हैं, 7,82,607 लोग ठीक हुए हैं और 29,861 लोगों की मौत हुई है।
ये हैं चार सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य
महाराष्ट्र देश का सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 3,37,607 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, जिनमें से 12,556 की मौत हुई है। वहीं दूसरे स्थान पर काबिज तमिलनाडु में अब तक 1,86,492 मामले सामने आए हैं और 3,144 की मौत हुई है। 3,719 मौत और 1,26,323 मामलों के साथ दिल्ली और 1,519 मौत और 75,833 मामलों के साथ कर्नाटक अगले दो सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।
इस साल नहीं आ पाएगी वैक्सीन- WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि वैज्ञानिकों की तमाम कोशिशों के बावजूद इस साल कोरोना वायरस की वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाएगी। संगठन के आपातकालीन कार्यक्रमों के प्रमुख माइक रेयान ने कहा कि वैज्ञानिक सही दिशा में आगे बढ़ रही है, लेकिन अगले साल की शुरुआत से पहले वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन आने तक संक्रमण के प्रसार को रोकना मुख्य चुनौती बनी हुई है।
क्या वैक्सीन आने पर पूरी तरह खत्म हो जाएगा कोरोना?
अभी तक के नतीजों के आधार पर कहा जा सकता है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन लंबे समय तक इम्युनिटी प्रदान करने में कामयाब हो सकती हैं। हालांकि, इस बारे में कुछ ठोस कहना अभी जल्दबाजी होगी और जिन लोगों को वैक्सीन लगाई लाएगी, उन पर सालों नजर रखने के बाद ही स्थिति साफ होगी। एक रिसर्च में तीन महीने के अंदर एंटीबॉडीज खत्म होने की बात भी सामने आई है, हालांकि अभी और रिसर्च की जरूरत है।
दुनियाभर में 1.52 करोड़ लोग संक्रमित
पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक लगभग 1.52 करोड़ लोग इस खतरनाक वायरस से इससे संक्रमित हो चुके हैं और 6.22 लाख मरीजों की मौत हुई है। सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका में 39.69 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.43 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं ब्राजील में 22.27 लाख संक्रमितों में से 82,71 की मौत हुई है। संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत तीसरे और मौतों के मामले में सातवें स्थान पर है।
बोलसोनारो में दूसरी बार संक्रमण की पुष्टि
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो में दूसरी बार कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनके कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि बोलसोनारो ने अपने क्वारंटाइन को दो हफ्ते आगे बढ़ा दिया है और अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। इससे पहले 7 जुलाई को भी बोलसोनारो कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। उसके बाद से वो आइसोलेशन में रह रहे थे। बोलसोनारो कई बार कोरोना वायरस की गंभीरता को नजरअंदाज कर चुके हैं।