Page Loader
कोरोना वायरस: देश में फिर 24 घंटे में 5,600 से अधिक नए मामले, 132 की मौत

कोरोना वायरस: देश में फिर 24 घंटे में 5,600 से अधिक नए मामले, 132 की मौत

May 21, 2020
11:02 am

क्या है खबर?

पिछले 24 घंटों में 5,609 नए मामलों के साथ भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1,12,359 हो गई है। ये एक दिन में सामने आए दूसरे सबसे अधिक मामले हैं। एक दिन पहले ही 5,611 नए मामले सामने आए थे जो एक दिन में सबसे अधिक थे। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 132 मरीजों ने दम तोड़ा और मरने वाले मरीजों की संख्या 3,435 हो गई है।

राज्यों की स्थिति

महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य

राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 39,297 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 1,390 मरीजों की मौत हुई है। संक्रमितों की संख्या और मौतों, दोनों मामलों में महाराष्ट्र देश के एक तिहाई मामलों के लिए जिम्मेदार है। दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य तमिलनाडु में 13,191 मामले सामने आए हैं और 87 की मौत हुई है। गुजरात में 12,537 और दिल्ली में 11,088 मामले हैं।

जानकारी

40 प्रतिशत से अधिक मरीज हुई ठीक

देश में मामलों के साथ-साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है और अब तक 45,300 मरीज ठीक हो चुके हैं, जोकि कुल मामलों के 40.32 प्रतिशत हैं। सरकार के अनुसार, केवल सात प्रतिशत मरीजों को अस्पताल की जरूरत पड़ी है।

स्थिति

भारत समेत चार देशों में बुरी तरह फैल रहा कोरोना वायरस संक्रमण- WHO

भारत में ऐसे समय पर कोरोना वायरस के रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं जब देश लॉकडाउन से बाहर निकल रहा है और इसमें बड़े पैमाने पर रियायतें दी गई हैं। आशंका जताई जा रही है कि रियायतों के कारण भारत में संक्रमण तेजी से फैल सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत को उन शीर्ष चार देशों में शामिल किया है यहां संक्रमण बुरी तरह से फैल रहा है। अमेरिका, रूस और ब्राजील अन्य तीन देश हैं।

सबसे तेज

एशिया में सबसे अधिक तेजी से भारत में बढ़ रहे मामले

भारत कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में दुनिया में भले ही 11वें स्थान पर हो, लेकिन एशिया में वह पहले नंबर पर बना हुआ है। 'ब्लूमबर्ग' कोरोना वायरस ट्रैकर के अनुसार, एशिया में कोरोना वायरस के मामले सबसे अधिक तेजी से भारत में बढ़ रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में भारत में कोरोना वायरस के मामले 28 प्रतिशत बढ़ गए जो एशिया में सबसे अधिक है। इस दौरान पाकिस्तान में कोरोना के मामलों में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

दुनिया की स्थिति

वैश्विक मामले 50 लाख के पार

पूरी दुनिया की बात करें तो कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 50 लाख पार कर गई है, वहीं मरने वालों की संख्या 3.28 लाख है। अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश हैं और यहां अब तक 15.51 लाख मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 93,439 की मौत हुई है। दूसरे नंबर पर काबिज रूस में अब तक 3.08 लाख मामले सामने आए हैं, वहीं ब्राजील में 2.91 लाख मामले सामने आए हैं।